सतगुरू नानक प्रगटिया मिट्टी धुंध जग चानन होया गुरूनानक देव जी प्रकाश पर्व शबद कीर्तन, लंगर व भव्य आरती के साथ सम्पन्न
सदर विधायक, डीसी व उनकी धर्मपत्नी समेत कई गणमान्य लोग हुए प्रकाश पर्व में शामिल, सिक्ख समाज को दी बधाई
गिरिडीह ---- सतगुरू नानक प्रगटिया मिट्टी धुंध जग चानन होया, नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाणे सर्वत दा भला, नानक नाम जहाज है चढ़े सो उतरे पार, जैसे कई गुरूनानक देवजी के बोल वचन से गिरिडीह शहर भक्तिमय हो गया। मौका था गुरूनानक देव जी की 554 वें जन्मोत्सव का। सोमवार को भव्य रूप से गिरिडीह सिक्ख समाज के द्वारा गुरू नानाक देव जी का 554वां प्रकाश पर्व मनाया गया । जन्मोत्सव को लेकर स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारे में अखंड पाठ का समापन मंगलवार को गुरूनानक जयंती के अवसर पर हो गया । इस मौके पर 20-25 नवम्बर तक रोजाना सुबह पांच बजे पंजाबी मुहल्ला स्थित गुरूद्वारे से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया था । साथ ही 26 नवंबर को स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा से गुरू नानक देव जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई थी । वहीं 27 नवम्बर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर दिन व संध्या में विशेष दिवान सजाया गया था । गुरू नानक जयंती के मौके पर स्थानीय रागी जत्था भाई हरप्रित सिंह ने अपने पूरे जत्थे के साथ सात-संगत को कीर्तन सुनाकर निहाल कर दिया । रागी जत्था की टीम ने उपस्थित सात-संगत को गुरू वाणी का उपदेश देते हुए कहा कि गुरू नानक देव जी आपसी भाईचारे के प्रतीक थे । उन्होंने विश्व में फैली कुरीतियों को दूर करने का काम किया था । इसलिए उनके बताये गये मार्गो पर चलने की जरूरत है ताकि देश में भाई चारे का माहौल बना रहे । मौके पर गुरूद्वारें को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया था । दिन के 12 बजे से शबद-कीर्तन का दौर चालू हुआ और दोपहर 2ः30 बजे तक चला । स्थानीय रागी जत्था भाई सुबोध सिंह के द्वारा भी भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया, इसके बाद अरदास हुई । इस दौरान भव्य लंगर का भी आयोजन किया गया । इधर लंगर में सिक्ख समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और लंगर का आनंद उठाया । रात्रि में पंजाबी मुहल्ले गुरूद्वारे में भी शब्द - कीर्तन ओर लंगर का आयोजन किया गया और गुरू नानक देव जी की आरती हुई । मौके पर प्रधान डॉ मोंगिया ने कहा कि गुरू नानक जयंती खुशियों और अनन्द का उत्सव है । उन्होंने गिरिडीह वासियों को गुरू नानक जयंती पर बधाई दी । सचिव सम्मी सलूजा ने कहा कि मन की बुराईयों से दूर करके इसे सत्य इमानदारी व सेवा भाव से प्रकाशित करना ही प्रकाश पर्व है । इस मौके पर छोटे - छोटे बच्चों और महिलाओं के द्वारा भी कीर्तन किया गया । मौके पर गुरूद्वारा अमरजीत सिंह सलुजा, चरणजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, कुंवरजीत सिंह, राजु चावला, राजेंद्र सिंह बग्गा, परमजीत सिंह कालू, तरणजीत सिंह सलूजा, सतविंदर सिंह सलूजा, रोबी चावला, प्रिंस सलूजा, कुशल सलूजा, बलविंदर सिंह, हरमिंदर सिंह बग्गा, गुरूदीप सिंह बग्गा, सहित काफी संख्या में सिख समाज के महिला - पुरूष व बच्चें मौजूद थे । कई गणमान्य लोगों ने की गुरू पर्व में शिरकत किया । प्रकाश पर्व में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व उनकी धर्म पत्नी समेत भाजपा नेता विनय सिंह, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, विनोद राम समेत शामिल हुए और गिरिडीह की सात संगत को गुरू पर्व की बधाई दी । साथ ही भजन कीर्तन सुना और लंगर ग्रहण किया । इस दौरान गुरुद्वारा के प्रधान डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने अतिथियों को सिरोपा व गुरू जीवनी पर आधारित पुस्तक देकर सम्मानित किया । रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरूकृपा सेवा सोसाईटी व रोटरी क्लब आॅफ गिरिडीह कपल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 60 लोगों ने रक्तदान किया । रक्तदान करने वालों में तरणजीत सिंह सलूजा, रिंकू सिंह, जाॅनी सिंह समेत अन्य लोग शामिल है । रक्तदान शिविर को सफल बनाने में श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव, रेड क्राॅस सोसाईटी के चेयरमैन मदनलाल विश्वकर्मा, रक्त केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सोहेल अख्तर की भूमिका सराहनीय रही ।
0 Comments