गिरिडीह में E20 ग्रीन फ्यूल का शुभारंभ, उपायुक्त ने कहा ग्रीन फ्यूल के इस्तेमाल से पर्यावरण होगा पॉल्यूशन मुक्त
गिरिडीह ---- सोनबाद स्थित कामधेनु पेट्रोल पंप में गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने E20 पेट्रोल का शुभारंभ किया । यह गिरिडीह जिले का पहला पेट्रोल पंप है जहां यह सुविधा उपलब्ध है ज्ञात हो कि भारत सरकार ने जीवाश्म ईंधन की खपत को कम करने के लिए बायो फ्यूल को पेट्रोल के साथ मिलाने के लिए इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (EBP) कार्यक्रम शुरू किया है । E20 में 20% इथेनॉल और 80% पेट्रोल मिश्रण को इंगित करता है । E20 में संख्या 20 पेट्रोल मिश्रण में इथेनॉल के अनुपात को दर्शाती है ।फायदे, पारंपरिक पेट्रोल की तुलना में ई20 ईंधन के कई फायदे हैं, जैसे यह कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन और नाइट्रोजन ऑक्साइड के स्तर को कम करके वाहनों के टेलपाइप उत्सर्जन को कम करता है । यह इंजन के प्रदर्शन में सुधार करता है और जंग और जमाव को रोककर रखरखाव लागत को कम करता है । यह जनवरी 2023 से निर्मित पेट्रोल गाड़ियों के लिए उपयुक्त है । मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, मोंगिया स्टील के गुणवंत सिंह, निर्मल झुनझुनवाला, विकास खेतान, प्रमोद कुमार, मो अमीरुद्दीन, विकास गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे ।
0 Comments