मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव का पदभार मंगलवार को रश्मि अग्रवाल ने ग्रहण किया । मालूम हो कि श्रीमती रश्मि अग्रवाल इससे पूर्व देवघर व्यवहार न्यायालय में थीं जिनका स्थानान्तरण तेनुघाट में हुआ । वहीं तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव दीपक कुमार साहू का स्थानांतरण देवघर हुआ । जिनका पदभार तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी साक्षी श्रीवास्तव ने ग्रहण किया था । आज मंगलवार को एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने साक्षी श्रीवास्तव से पदभार ग्रहण लिया । पदभार ग्रहण करते समय तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी और न्यायिक कर्मी मौजूद थे ।
0 Comments