खरवार भोगता समाज विकास संघ ने तेनुघाट बांध विस्थापित संघर्ष मोर्चा कार्यालय मे स्वo रामदेव गंझु का 8वां पुण्यतिथि समारोह को लेकर बैठक।
मो० शबा की रिपोर्टतेनुघाट --- तेनुघाट बांध विस्थापित संघर्ष मोर्चा के कार्यालय मे खरवार भोगता समाज के लोगो ने स्वo रामदेव गंझु का 8वां पुण्यतिथि मनाने को लेकर जिला भर के खरवार भोगता समाज के लोगो ने बैठक किया । बैठक की अध्यक्षता सोहन गंझु जिला अध्यक्ष ने किया, वहीं मंच का संचालन युवा मोर्चा अध्यक्ष भोला भोगता ने किया । बैठक मे मुख्य रूप से स्वo रामदेव गंझु के 8वां पुण्यतिथि समरोह मानाने को लेकर किया गया । वही सोहन गंझु ने बताया की झारखण्ड के लातेहार जिला के चंदवा भगवती नगर मंदिर मोड़ मे वृहत रूप से मनाने का निर्णय लिया गया । वही गंझु ने बताया की हमारा समाज बहुत ही पिछड़ा है हम लोगो को एक जुट होकर समाज को ऊपर उठाना है । वही सोहन गंझु ने जिले के लोगो से आग्रह किया की सभी लोग इस समारोह मे तन-मन और धन से सहयोग करें और कार्यक्रम मे शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनावे । लोगो से आग्रह है की अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम मे शामिल हो । इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गंझु, केंद्रीय संरक्षक जोधेश्वर सिंह भोगता, केंद्रीय सलाहकार जलकु गंझु, केंद्रीय सदस्य नरेश गंझु, जिला सचिव रामचंद्र गंझु, लालमोहन प्रसाद गंझु, जिला महिला मोर्चा के कोषाध्यक्ष सविता देवी, लालमोहन सिंह भोगता, अर्जुन सिंह, पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष सेवा गंझु, लखन गंझु, पुरन भोगता, हीरालाल भोगता, सुरेश गंझु, हिरवान गंझु, बासुदेव गंझु, दसरथ गंझु, ललका गंझु, मानिजर गंझु, वकील गंझु, सुरेश गंझु, माखो गंझु लालधन गंझु सही कई लोग मौजूद थे।
0 Comments