डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस प्लस टू हाई स्कूल पचम्बा के प्रार्थना सभा में शामिल हुई जिला शिक्षा पदाधिकारी
अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी प्रधानाध्यापक ,शिक्षकों एवं छात्र _ छात्राओं के साथ की समीक्षा बैठक
गिरिडीह ---- जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण कुमार के साथ डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस प्लस टू हाई स्कूल पचंबा के प्रार्थना सभा में शामिल हुई । प्रार्थना के बाद विद्यालय सभागार में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के साथ समीक्षा बैठक की । इस दौरान शिक्षा के लिए चलाया जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की । उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध शिक्षक उनके द्वारा लिए जा रहे क्लास एवं प्रोजेक्ट रेल के तहत लिए जाने वाले परीक्षाओं पर विस्तार से चर्चा की, साथ ही स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम, प्रोजेक्ट इंपैक्ट विद्यालय में अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रयास कार्यक्रम चलने का निर्देश विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया । उन्होंने हर्ष जोहर कार्यक्रम को विभिन्न कक्षाओं में शामिल करने का निर्देश दिया । अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने इन सारे बिंदुओं पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से चर्चा की और निर्वाचन साक्षरता क्लब को एक्टिव करने का बात कही । साथ ही वैसे छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया जिनका उम्र 18 वर्ष पूरा होने वाला है वह अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लें ।उन्होंने स्मार्ट क्लास का नियमित संचालन करने की बात कहा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक केशव कुमार ने सभी बच्चों से नियमित रूप से विद्यालय आने का अनुरोध किया।इस दौरान शिक्षक प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद, रामसागर चौधरी, हेमंत कुमार कोल, राजेश कुमार, अकबर अली, विजय कुमार राय, मोनालिसा दत्ता, सोनाली साहा, अंजली सिंह, सुनीता टुडू, मुकेश पांडेय, विकास कुमार झा, राजेश कुमार पांडेय सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र उपस्थित थे।
0 Comments