Translate

उसरी बचाओ अभियान समिति के साथ आज सदर विधायक, सीसीएल जीएम के साथ टेक्निकल टीम भी साथ आकर उसरी नदी का किया निरीक्षण

उसरी बचाओ अभियान समिति के साथ आज सदर विधायक, सीसीएल जीएम के साथ टेक्निकल टीम भी साथ आकर उसरी नदी का किया निरीक्षण

सीसीएल के साथ ज्वॉइन कार्य करने की बात सदर विधायक सोनू जी ने की

राजेश सिन्हा ने कहा गिरिडीह की लाइफ लाईन है उसरी,आप और खास लोगो को उसरी बचाव अभियान में पर्यावरण बचाओ अभियान में जुड़ना होगा

गिरिडीह ---- उसरी बचाओ अभियान समिति के मांगों को लेकर गुरुवार का दिन ऐतिहासिक दिन रहा । लगभग 2012 से उसरी बचाने की मुहिम रुक रुक के चल रही थी,अलग अलग संगठन इस मुहिम को अपने अपने तरीके से चला रहे थे । तो 2023 में सामूहिक प्रयास किया गया, रिजल्ट जल्द हासिल होने की संभावना बढ़ गई है । उसरी बचाने की मुहिम को तेज की जा रही थी, मंत्री, जनप्रतिनिधि और अफसर देने का दौर चला । मंत्री आलमगीर आलम, जमशेदपुर विधायक सरयू राय, डीसी, नगरनिगम आदि को लिखित आवेदन समय समय दिया जा रहा था । उसी बीच सदर विधायक सुदिप्य सोनू से उसरी बचाव अभियान के प्रतिनिधि विधायक से मिले बात चीत के दरम्यान सीएसआर सीसीएल फंड की चर्चा हुई और सीसीएल के जीएम बासब चौधरी के सामाजिक कार्यों और पर्यावरण पर बेहतर कार्य करने वाली । बात की चर्चा उसरी बचाओ अभियान समिति और विधायक के बीच चर्चा हुई । फिर विधायक के पहल पर समिति सीसीएल ऑफिस जा कर राजेश सिन्हा, राम जी यादव, कृष्ण मुरारी, सतीश कुंदन से जीएम ने मुलाकत की । प्रोजेक्ट बताया कि उसरी नदी कैसे बचेगी और क्या क्या कर रहे है, आग्रह के बाद जीएम पर्यावरण के मामले में तुरंत तैयार हो गए । उसी सिलसिले को आगे बढ़ाने सदर विधायक और सीसीएल जीएम के इंजीनियरों की टीम ने आज शास्त्रीनगर में समितियों के साथ बैठक कर उसरी का निरीक्षण किया । कहा कहा छिलका डेम जैसा कोई चीज तैयार की जा सकती है ।टीम में साथ मौजूद थे अनिल कुमार पासवान सीनियर मैनेजर माइनिंग, इनवॉरमेंट मेनेजर शामी कपूर, एस ओ सिविल ऋषि केश आदि मौजूद थे । सीसीएल जीएम के साथ लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे । सीसीएल जीएम ने बताया कि दो तीन छिलका बनाया जा सकता है । दोनो विभाग आपस में ताल मेल कर के कार्य को अंजाम देंगे । शास्त्री नगर के बाद निरीक्षण के लिए अरगाघाट भी गए । शास्त्री नगर बनखंजों में एक दो तो बनाना तय हुआ है । वही आगे भी कई जगह या एक दो जगह बनने की बात हुई है, यह विभाग तय करेगा । विधायक ने कहा की सीसीएल के जीएम और हमलोग का ज्वाइंट पहल से बेहतर होगा । उन्होंने कहा कि उसरी बचाव अभियान समिति के सभी लोगो के साथ बैठक हुई है शास्त्री नगर में जल्द काम होगा।जबकि जीएम ने कहां कि हम तैयार है विभाग से भी बात कर इसपर पहल शुरू होगी । पर्यावरण बचाने के लिए हमारा विभाग हमेशा तैयार है ।सीसीएल क्षेत्र में लाखो पेड़ लगाए गए है । हाल के दिनों में जाहिर है उसरी नदी के लिए भी बेहतर पहल करेंगे ।उन्होंने कहा कि बंगाल में जब फोर्थ क्लास में था तो हमने रविंद्र नाथ टैगोर की कविता में उसरी नदी के बारे पढ़ा था । फिल्मकार सत्यजीत रे भी गिरिडीह आए थे । अब इस पर काम करने की पहल की बात है तो सीसीएल करेगा, आगे पर्यावरण पर और भी कार्य करने की बात की है ।

2012 से उसरी बचाव अभियान का अगुवाई कर रहे राजेश सिन्हा, राम जी और कई वक्ताओं ने कहा कि इस कार्य के बाद, गंदे नाली का पानी डायरेक्ट उसरी में नहीं जाय, उसरी कैसे बेहतर हो साफ रहे उसपर कार्य सब मिल कर करेंगे । गिरिडीह के पर्यावरण पर बहुत काम करने की जरूरत है । आज बैठक में उसरी बचाव अभियान में मंच संचालन सूरज नयन ने किया । राजेश सिन्हा, राम जी यादव, कृष्ण मुरारी शर्मा, वरिष्ट पत्रकार आलोक रंजन, सामाजिक कार्यकर्ता विनय बक्सी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रभाकर कुमार आदि ने अपनी वार्ता रखी । मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता शतीश कुंदन, सामाजिक कार्यकर्ता नेता मंटू सिन्हा, रंजय बरदियार, बबलू सिन्हा, संजय कुमार, मुन्ना सिन्हा, अनूप सिन्हा, ओंकार सिन्हा, विकास सिन्हा, प्रवीन कुमार, पवन कुमार मिश्रा, राजीव सिन्हा, एकता फाउंडेशन के सानू बबलू, संजू खान, बंटी सिन्हा आदि मौजूद थे । जबकि जोंटी शर्मा, सुमित मुखर्जी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments