Translate

साहिबगंज जिला न केवल राज्य एवं देश स्तर पर ख्याति प्राप्त करेगा बल्कि आगामी दिनों में अंतरराष्ट्रीय पटेल पर भी अपनी नई पहचान बनाएगा :- सांसद विजय कुमार हांसदा

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज 

   24 वें झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज जिले के सिदो कान्हो सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में राजमहल लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद विजय हांसदा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इसके अलावा उपयुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रवि जैन, अपर समाहर्ता विनय मिश्र एवं जिले के वरीय पदाधिकारी ने भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सांसद व उपायुक्त ने भगवन बिरसा मुंडा के प्रतिमा में मलायार्पण किया


मौके पर पारंपरिक स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया गया जबकि माननीय मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि गणों को पुष्प कुछ भी प्रदान किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने मनांनीय मुख्य अतिथि का जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद भी किया।


कार्यक्रम के अंतर्गत जिले वासियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी को झारखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री द्वारा कई योजनाएं लाई जा रही है इसके लिए जिला प्रशासन तत्परता से कार्य करते हुए हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करेगा। वहीं उन्होंने बताया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से ज़िले के विभिन्न पंचायत में कैंप लगाकर सरकार द्वारा चलाई जारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जाएगा। जबकि वैसी योजनाएं जिनसे योग्य वंचित रह गए हैं उन्हें योजनाओं से जोड़ने का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंप के माध्यम से लोगों की आम समस्याओं को सुलझाने का कार्य ऑन द स्पॉट किया जाएगा।


कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन जनता की सुरक्षा का के लिए हर प्रयास कर रहा है। उन्होंने जिले वासियों को आगामी छठ पर्व के लिए शुभकामनाएं दी तथा कहा कि पुलिस एवं प्रशासन का जिलेवासी सहयोग करते रहें तो विधि व्यवस्था हमेशा दुरुस्त रहेगी तथा जिले में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा।

\

कार्यक्रम के दौरान राजमहल लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री विजय हांसदा ने लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि साहिबगंज जिला न केवल राज्य एवं देश स्तर पर ख्याति प्राप्त करेगा बल्कि आगामी दिनों में अंतरराष्ट्रीय पटेल पर भी अपनी नई पहचान बनाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। भारत सरकार द्वारा साहिबगंज के उड़वा झील को रामसर साइट घोषित किया गया है जो हमारे लिए गौरव का विषय है।

उन्होंने कहा कि राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन की अगवाई में राज्य तथा साहिबगंज जिला लगातार प्रगति कर रहा है परंतु अभी भी लोगों तक योजनाओं का प्रचार प्रसार ना होने के कारण कई योग्य लाभुक योजनाओं से वंचित रह जाते हैं।

आगे उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आगरा किया कि अपने-अपने स्तर से लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाएं ताकि जरूरतमंद योजना से जुड़कर लाभ ले सके।


राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि गणों के करकमलों से 343 लाभुकों के बीच 20013 910.00 लाख की राशि का परिसंपत्ति वितरित किया गया।


कार्यक्रम के अंतर्गत महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के पांच मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के दो सेविका सहायिका का चयन पत्र एक लघु के बीच वितरित किया गया जबकि जेएसएलपीएस द्वारा बैंक लिंकेज हायर डोज के एक सखी मंडल, फूलों झानो आशीर्वाद योजना अंतर्गत दो लोगों के बीच चेक वितरण, पहाड़िया सखी मंडल सामुदायिक निवेश निधि कच्चे 303 लाभुकों के बीच, सामुदायिक उद्यम राशि हेतु चार सखी मंडल के बीच चेक का वितरण किया गया।


इस बीच ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बाबा साहब भीमराव आवास योजना अंतर्गत दो लाभुक के बीच स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के दो लाभुकों के बीच गृह प्रवेश की कराकर चाभी वितरण।


वहीं 01 सेविका एवं सहायिका को नियुक्ति पत्र मनरेगा का तहत मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत 10 गाय हेतु पशु शेड की स्वीकृति पत्र, एक लाभुक को दो गाय कि योजना में की स्वीकृति पत्र का वितरण, छह लाभुकों के बीच मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड का वितरण एवं पांच लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत पांच लाभुकों के बीच ग्रीन कार्ड एवं धोती साड़ी का वितरण एक लाभुक को श्रम कार्ड तथा 10 लाभुक के बीच बिरसा सिंचाई संवर्धन योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।


Post a Comment

0 Comments