Translate

गिरिडीह केंद्रीय चित्रगुप्त महा परिवार द्वारा भगवान चित्रगुप्त की पूजा को लेकर शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा हुआ जगह-जगह स्वागत

गिरिडीह केंद्रीय चित्रगुप्त महा परिवार द्वारा भगवान चित्रगुप्त की पूजा को लेकर शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा हुआ जगह-जगह स्वागत

गिरिडीह ---- केंद्रीय चित्रगुप्त महापरिवार पूजा समिति की ओर से मंगलवार को भगवान श्री चित्रगुप्त की शोभा यात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा में भारी संख्या में कायस्थ महापरिवार की महिला, पुरूष, युवा व बच्चे शामिल हुए । शहरी क्षेत्र में निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया । इस बीच भगवान श्री चित्रगुप्त के जय जयकार लगाए जा रहे थे । भक्तिमय माहौल के बीच कायस्थ महापरिवार के लोग उत्साह से लबरेज दिखे । पुराना जेल परिसर स्थित मंदिर में भगवान श्री चित्रगुप्त की महाआरती के पश्चात झंडा मैदान से शोभा यात्रा निकाली गई । इस दौरान कतारबद्ध तरीके से समाज के लोग चल रहे थे । शोभा यात्रा के दौरान भजन की प्रस्तुति हो रही थी । शोभा यात्रा के दौरान समाज के महापुरूषों की तस्वीर को भी पहली बार शामिल किया गया था । यह पूरे आकर्षण का केंद्र बना रहा । शोभा यात्रा के क्रम में आगे-आगे कतारबद्ध तरीके से पुरूष और पीछ़े-पीछ़े महिलाएं चल रही थी । घुड़सवारी के साथ-साथ गाजे-बाजे के बीच सभी अनुशासन का परिचय दे रहे थे । इसके माध्यम से कायस्थ महापरिवार को एकता को प्रदर्शित किया गया । शोभा यात्रा जेपी चौक होते हुए कालीबाड़ी, मकतपुर चौक, बरगंडा चौक, मधुबन वेजिज होते हुए पुन: विवाह भवन पहुंचें जहां पर शोभा यात्रा की समाप्ति हुई । शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी भी सदलबल मौके पर मौजूद थे । करीब दो से ढाई घंटे तक शोभायात्रा में शामिल महिला, पुरूष व नवयुवक भांगङा पर जम कर थिरकते हुए नजर आये । इस मौके पर केंद्रीय चित्रगुप्त महापरिवार पूजा समिति के अध्यक्ष चुन्नूकांत ने कहा कि भगवान श्री चित्रगुप्त की शोभा यात्रा प्रति वर्ष निकाली जाती है । चित्रांश महापरिवार में काफी उत्साह है । उत्साह इस बात का भी प्रतीक है कि भगवान श्री चित्रगुप्त के वंशज सड़क पर उतरकर अपनी एकता, पारिवारिक माहौल व अपनी सोच को मजबूत कर रहे हैं । विशाल शोभा यात्रा में भारी संख्या में कायस्थ महापरिवार के लोग शामिल हुए हैं । केंद्रीय चित्रगुप्त महापरिवार पूजा समिति के सचिव अजय कुमार सिन्हा मंटू ने कहा कि चित्रगुप्त पूजा की पूर्व संध्या पर कायस्थ महापरिवार की ओर से शोभा यात्रा निकाली गयी है । सभी एकजुट होकर इसमें शामिल हैं । पूरा उत्साह का माहौल है । चित्रांश कृष्ण कुमार सिन्हा, सतीश कुंदन, त्रिभुवन दयाल, त्रिपुरारी प्रसाद बक्शी, विनय बक्शी, सिंकू सिन्हा, अमर कुमार सिन्हा, सुभाषचंद्र सिन्हा, राजेश सिन्हा, विकास कुमार सिन्हा, बबलू सिन्हा, संजीव कुमार, रंजय कुमार बरदियार, प्रवीण सिन्हा, राकेश कुमार ने कहा कि हर वर्ष की तरह चित्रगुप्त भगवान की शोभा यात्रा निकाली गयी है । उन्होंने कहा की इस शोभा यात्रा के जरिए समाज के लोगों ने एकजुटता प्रदर्शित किया है ।चित्रगुप्त महापरिवार के द्वारा चित्रगुप्त पूजा के पूर्व संध्या पर निकाली गई शोभायात्रा के मौके पर शहर के टावर चौक पर गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया । यहां पर श्री शाहाबादी के द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों का फूलों की माला पहना कर स्वागत किया गया और शुद्धपेयजल एवं कोलड्रिंक का व्यवस्था किया गया । इस मौके पर श्री शाहाबादी ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त जो कि पूरे सनातन धर्म मे ब्रम्हांड के लेखा जोखा रखने वाले देवता हैं, उन्ही के वंशज ये कायस्थ के लोग हैं, इस समाज से देश को कई महान विभूतियों को जन्म दिया है । मौके पर दीपक स्वर्णकार, संजीत सिंह पप्पू, हबलु गुप्ता, दीपक शर्मा, वीरेंद्र वर्मा, अशोक सिंह, सुबोध सिंह, गोबिंद तुरी, प्रकाश दास, नरेश तिवारी, प्रदीप हज़ाम आदि उपस्थित थे । इधर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमोद कुमार के द्वारा सेंट्रल प्वाईंङ मॉल के पास शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया । इस दौरान बरगंङा और सेंट्रलप्वाईंङ मॉल के पास शीतल पेयजल और अल्पाहार की व्यवस्था की गयी थी । मौके पर संजीव कुमार, कविराज आदि उपस्थित थे । शोभा यात्रा में इनके अलावे पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, विजय कुमार सिन्हा, डा. रितेश सिन्हा, संजीव रंजन बुल्लू, संजीवनाथ सहाय, चंदन सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा, बंटी सिन्हा, प्रदीप सिन्हा, प्रदीप जमुआर, अनूप सिन्हा, सूरज सिन्हा, टिंकू सिन्हा, नीलू सिन्हा, रितेश सिन्हा, प्रणय कटरियार, कुणाल कटरियार, मनीष कटरियार, हेमंत सिन्हा, विशाल कटरियार, शुभम कटरियार, मयंक कटरियार, प्रियांशु कटरियार, मयूर कटरियार, अंश कटरियार, आरव कटरियार, अभय सिन्हा, रंजीत सिन्हा, माला सिन्हा, भावना अम्बष्ट, रूबी सिन्हा, मंजू सिन्हा, अनुपमा सिन्हा, देवेश बक्शी, नित्यानंद प्रसाद, अंजनी सिन्हा, ज्योतिष सिन्हा, विशाल आनंद, प्रवीण सिन्हा, रत्नेश दाराद, अभिषेक सहाय, मृणाल सिन्हा, मनीष सिन्हा, सूर्य प्रकाश सिन्हा, आलोक सिन्हा, दीपक सिन्हा, सन्नी सिन्हा, संजय सिन्हा, अनूप सिन्हा, प्रवीण सिन्हा, ओमकार सिन्हा, संजीव कुमार, राजकमल राज आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments