Translate

अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा द्वारा गिरिडीह मे मगध सम्राट महाराजा जरासंध जी की जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई।

अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा द्वारा गिरिडीह मे

मगध सम्राट महाराजा जरासंध जी की जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। 

गिरिडीह --- महान चक्रवर्ती मगध सम्राट महाराजा जरासंध जी की जयंती अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा गिरिडीह जिला द्वारा गिरिडीह के शंकर्चक में स्थित गिरिडीह में भी हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई । गिरिडीह स्थित लखन राम चंद्रवंशी छात्रावास में इसे लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर गिरिडीह के विधायक सुदीवय कुमार सोनू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे । वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुदेश कुमार चंद्रवंशी, राष्ट्रीय महामंत्री जगन्नाथ राम, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश राम चंद्रवंशी, अर्जुन राम चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष वासुदेव राम चंद्रवंशी, लखन राम चंद्रवंशी मौजूद थे । इसके अलावा छोटू राम चंद्रवंशी, प्रेमचंद चंद्रवंशी, रामचंद्र चंद्रवंशी, केदार राम चंद्रवंशी, विनय राम चंद्रवंशी, विक्रांत सिंह, कन्हैया राम चंद्रवंशी, बबन चंद्रवंशी, मनोज कुमार चंद्रवंशी, विजय कुमार चंद्रवंशी, भीम रवानी, संजय चंद्रवंशी कई गण मानय मौजूद थे । कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा जरासंध जी की तस्वीर पर गण मानयो द्वारा माल्यार्पण करके किया गया । इस मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहां की चंद्रवंशी समाज को एकजुट होने की जरूरत है ताकि उनकी ताकत बढ़ सके । अपने संबोधन में विधायक ने चंद्रवंशी समाज के भवन बनाने को लेकर अपने पूरे सहयोग की बात कही। इस अवसर पर समाज द्वारा अतिथियों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया । इस मौके पर उपस्थित कई गण मान्य द्वारा संबोधित भी किया गया । इस अवसर पर अमित सिंह, अजीत सिंह, पप्पू, संजू देवी, अर्जुन राम चंद्रवंशी सहित सैकड़ो की संख्या में चंद्रवंशी समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments