गिरिडीह --- कचड़ा डंपिंग यार्ड झिंझरी मोहल्ला से हटना हु़वा तय,कचड़ा निष्पादन प्लांट का कार्य दिसंबर से होगा, ऐसा उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी ने कहा है । यह भी कहा की राज्य सरकार से टेंडर हो गया है । दिसंबर से लगेगा काम जहां कचड़ा गिराया जाता है वह साफ सुथरा हो जाएगा । मोहल्ला वाला बोले कि रात को धुवां कचड़ा से निकलेगा तो फिर कचड़ा का गाड़ी रोकेंगे । आज सुबह नगर निगम के अधिकारी कचड़ा डंपिंग यार्ड के पास आकर निरीक्षण किया, कहा दिसंबर के आस पास इस को हटाने का कार्य शुरू होगा । सुबह माले नेता और शिवम आज़ाद भी मौजूद थे । माले नेता राजेश सिन्हा और स्थानीय निवासी पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आज़ाद की अगुवाई में सैकड़ों स्थानीय लोग ने आकांक्षा की गाड़ी रोक दिया था ।लोगो ने कहा कि शहर के बीचों बीच कचड़ा गिराने और जलाने नहीं देंगे ।पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आज़ाद ने कहा कि रात भर कचड़ा में लगाई गई आग का धुवां में से लोग परेशान है, बीमार है,पलायन कर रहे है तीन - चार लोगो की मौत हो गई है । अब लोगो को मरने नहीं देंगे, इसी को लेकर कई बार आंदोलन किया गया है । इधर माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने भी कहा कि गिरिडीह नगरनिगम अपना डंपिंग यार्ड दूर करें । वस्तु स्थिति समझने के बाद उपनगर आयुक्त स्मृता कुमारी ने कहा सब कार्य दिसंबर से शुरू होगा, राज्य से टेंडर हो गया है । दिसंबर से इसपर काम होना तेजी से काम लगेगा । साथ साथ माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि आज सुबह डंपिंग यार्ड में नगरनिगम के अधिकारी आकार लोगो को समझाया, सिन्हा और शिवम ने कहा की जल्द व्यवस्था हो कचड़ा कि कचड़ा में आग नहीं लगे । इस पर तत्काल पहल के लिए कहा है, इस विषय की जानकारी सभी उच्च अधिकारियों को बता दिया जा चुका है । आज सुबह मिलन चौधरी, राजेश प्रजापति, आकाश हाड़ी, बबलू प्रजापति, सन्नी हाड़ी, विक्की अंसारी आदि मौजूद थे ।
0 Comments