Translate

पुलिस अधीक्षक ने ज़िले भर के विभिन्न पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने ज़िले भर के विभिन्न पूजा पंडालों का किया निरीक्षण
*व्यवस्था के लिए पूजा समितियों की सराहना की*

*मोतीनाथ धाम में माथा टेका व मोती झरना मस्जिद में नमाज अदा की पास&  बच्चों के बीच चॉकलेट बाँटे*
*मुस्लिम भाइयों को आपसी भाईचारा बनाए रखने को प्रेरित किया*
साहिबगंज:- पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने सोमवार को ज़िले भर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समिति सदस्यों से मुलाकात कर उनसे व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही मानकों के अनुरूप बेहतर व्यवस्था करने वाले समितियों की सराहना की। एसपी ने सर्वप्रथम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई पंडालों का जायजा लिया।  श्रद्धालुओं के आगमन, उनकी सुरक्षा व अन्य व्यवस्था का अवलोकन किया। इसके बाद सकरीगली, तालझारी, राजमहल, बरहरवा, कोटालपोखर, बरहेट, तीनपहाड़, राधानगर व रांगा थाना क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने सभी को विजया दशमी की शुभकामना भी दी। वही जिले के विभिन्न पूजा पंडालों के भ्रमण करने के बाद पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने महाराजपुर मोती झरना (मोतिनाथ धाम) में पूजा अर्चना किया और मस्जिद के पास रुक कर बच्चों को चॉकलेट दिए और मस्जिद में नमाज अदा किय... साथ ही मुस्लिम भाइयों को पर्व त्यौहार में आपसी भाईचारा बनाए रखने को प्रेरित किया।इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों सहित कर्मियों को भी आवश्यक निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments