Translate

सजधज कर तैयार देवी स्थान एवं पूजा पंडाल,पूजा केन्द्रों पर गूंज रहें दुर्गा सप्तशती के मधुर स्वर,

सजधज कर तैयार देवी स्थान एवं पूजा पंडाल,
पूजा केन्द्रों पर गूंज रहें दुर्गा सप्तशती के मधुर स्वर,         

सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।लौहनगरी जमालपुर में विभिन्न दुर्गा पंडाल एवं भक्तों ने अपने घरों में आज मां दुर्गा के छठे स्वरूप कात्यायनी की विधि विधान के साथ निष्ठापूर्वक पूजा अराधना की।वही दुर्गा सप्तशती के पाठ के मधुर स्वर गूंज रहें हैं, प्रातः होते ही शंख घंटे की घ्वनी और आरती से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय और आघ्यात्मिक हो पड़ा हैं।श्री बडी दुर्गा स्थान में महंत मनोहर दास उदासीन कोठारी महंत लक्ष्मण दास उदासीन उदासीन ने मांदुर्गा के विधि विधान से छटे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की,मौके पर चन्द्रचुड साक्षी राहुल सहित भक्त सेवक मौजूद थे,वही श्री मारबाडीं दुर्गा पूजा समिति द्वारा नरसिंह भगवान में प्रतिमा पंडाल में पंडित दामोदर शर्मा ने तो महामाया शक्ति धाम मंदिर में राहुल शर्मा ने पूजा अर्चना की, दुसरी ओर देवी स्थान व पूजा केन्द्रों के पूजा समिति सदस्यों द्वारा अष्टमी पूजा देवी जागरण के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम,भक्ति संगीत कार्यक्रम की रूप रेखा तय कर रखी हैं।जिसकी तैयारी में पूजा समिति के सदस्यों की टीम लगी हुई हैं,इसी कड़ी में मारबाडीं पूजा समिति ने एवं महामाया शक्ति धाम मंदिर के सान्निध्य में भव्य आयोजन किया जाएगा,वही पूजा केन्द्रों में भव्य पूजा पंडालों का निर्माण कुशल कलाकारों द्वारा किया जा रहा हैंऔर विद्युत की साज सज्जा को अंतिम रुप दिया जा रहा हैं।मारवाड़ी दुर्गा पूजा समिति के अघ्यक्ष शंकरलाल शर्मा मंत्री दामोदर शर्मा कमलेश खेतान संयोजक दिलीप अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि मारवाड़ी धर्मशाला  स्थित नरसिंह भगवान मंदिर परिसर मेंश्री 108 श्री मारवाड़ी दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस बार  कोलकाता के प्रसिद्ध शक्तिपीठों दक्षिणेश्वर  काली मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण हो रहा है।पंडालको बनाने को स्पेशल पश्चिम बंगाल से कारीगर मांगे गए हैं,पंडाल बनने में लगभग चालीस दिन का समय लगा है यह पंडाल पैंतालीस फीट ऊंचा और चालीस फीट चौड़ा होगा,जिसेअंतिम रूप देने में दिन रात कलाकारों की टीम जुटी है। उन्होंने कहा कि अष्टमी के दिन माता का जागरण और मनमोहक झांकी वही नवमी के दिन डांडिया और लोक नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,दुसरी और महामाया शक्ति धाम मंदिर समिति के अघ्यक्ष जयशंकर शर्मा सचिव गिरधर संघई योगेश अग्रवाल सुजीत संघई ने बताया कि माता के मंदिरों को फुल मालाओं से कुशल कारीगरों द्वारा सजाया जा रहा हैं,नवरात्र पुजा के संघ्या समय श्रद्धालु युवतियों की भीड़ उमड़ रही है समिति के सदस्यों ने बताया कि अष्टमी के दिन जागरण भक्ति संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। दुसरी ओर सप्तमी पूजा को लेकर सभी पूजा समितियों की तैयारी भी आज रात तक पूरी कर ली जाएगी,वही देवी मंदिर और पूजा पंडालों को अपने अपने ढंग  से सजाने ही होड लगी हुई हैं जालपुर शहर में बंगाल सहित अन्य राज्यों के कलाकार की टीम आई है,जो पूजा पंडालों का निर्माण कार्य पूर्ण करने में जुटे है,  दुर्गा स्थान व पूजा समिति ने बताया कि सप्तमी पूजा को मां दुर्गा का पट खुल जाएगा। पूजा को लेकर देवी स्थानो को फुलमाल से सुंदर ढंग से सजाया जा रहा है तो दर्जनों जगहों पर तोरणद्वार लगाए हैं वही पूजा केन्द्रों पर विधुत सज्जा की गई है, जहां रात दिन का फर्क मिट गया है वही  टिमटिमाते झालर के बल्ब चमते रहें।

Post a Comment

0 Comments