Translate

सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति छप्पन सेट प्रांगण में सप्तमी के दिन मां कालरात्रि की पूजा भक्ति भाव से संपन्न कराया गया।

सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति छप्पन सेट प्रांगण में सप्तमी के दिन मां कालरात्रि की पूजा भक्ति भाव से संपन्न कराया गया। पंडित उदय शंकर मिश्रा के द्वारा सर्वप्रथम पूर्वाह्न 9:00 बजे भगवती की प्राण प्रतिष्ठा की गई और तत्पश्चात कालरात्रि भगवती की पूजा की गई,मां का पसंदीदा चना,पुड़ी,हलवा का भोग लगाया गया।रात्रि में निशा पूजा कराई गई। इस मौके पर अपराह्न 3:00 बजे से छोटे-छोटे बच्चों द्वारा तीन ग्रुप में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्रुप एक में ढ़ाई वर्ष से 5 वर्ष तक के पेंटिंग में ढ़ाई वर्ष की रितु कुमारी फर्स्ट,प्रियांशी कुमारी सेकेंड,कान्हा सिंह थर्ड की। दुसरे ग्रुप 5 से 10 वर्ष के बच्चों में क्रमश: पिहु छेत्री,वीर कुमार, देवराज फर्स्ट,सेकेंड,थर्ड जबकि ग्रुप सी में 10 से 18 वर्ष के बच्चों ने मां दुर्गा की पेंटिंग बनाई थी जिसमें नेहा कुमारी,आस्था वर्मा,श्रुती सिन्हा,सुहानी कुमारी,आयुश राज को छप्पन सेट दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे ने पुरस्कृत किया।
समिति के अध्यक्ष गोपी दूबे ने बताया कल संध्या 8.00 बजे से भव्य डांडिया का आयोजन किया गया है।

Post a Comment

0 Comments