गिरिडीह ---- सिहोडीह आदर्श क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आज रंगारंग कार्यक्रम के साथ फाइनल मैच संपन्न हो गया।फाइनल मैच में मुख्य अतिथि गिरिडीह के सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू, अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नुकांत ने खिलाड़ियों को पुरुष्कार देकर सम्मानित किया। आज फाइनल मैच घुटिया क्लब बनाम कर्मातांड के बीच खेला गया। जिसमे घुटिय ने कर्मतांड को एक गोल से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। मौके पर सोनबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डिस्को मंडल, मोतिलेदा मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल यादव, संदीप शर्मा, अशोक राम, भाजपा नेता गोविंद तुरी, सरयू गोप, शशि झा ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। आए हुए सभी अतिथियों ने आयोजको व खिलाड़ियों की भूरी भूरी प्रशंसा किए। खास कर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू ने कहा की खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म देने की जरूरत हे और सिहोडीह के आयोजक हर तरह से किसी भी खेल की बढ़ावा देने के लिए बहुत ही बढ़िया टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं ।खिलाड़ी सिर्फ अपनी खेल पर ध्यान दे खेल से नई ऊंचाई को छुआ जा सकता है। पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक व मानसिक विकाश के लिए खेलना जरूरी हैं। टूर्नामेंट को सफल बताते हुए अध्यक्ष मंजीत शर्मा ने कहा की जिले से 16 टीमों ने इस आयोजन में भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाया । जिससे खिलाड़ियों का आत्म विश्वास काफी बढ़ेगा और स्टेट लेवल आयोजन में गिरिडीह का नाम रोशन करेंगे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष मंजीत शर्मा, प्रमोद स्वर्णकार, जीतू चौधरी, मोहंती यादव, रोहित, संजय, टिंकू, रविंद्र, चुनमुन, सुशील शर्मा, मोन्हा पशवान, संजय, छोटू रजक, अरविंद, राजू पेंटर, बबलू सन्नी आदि की भूमिका सराहनीय रही।
0 Comments