देवी पंडालों में पूजी गई योग की अधिष्ठात्री महागौरी
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर।नवरात्रि के आठवें दिन रविवार को पूजा पंडालों और देवी मंदिरों में मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की गई। योग की अधिष्ठात्री महागौरी की पूजा अर्चना के लिए अहले सुबह से भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई थी।मां के आठवें स्वरूप का दर्शन करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर श्री योगमाया बड़ी दुर्गा स्थान में देवी के दरबार में मत्था टेका और आशीष ग्रहण किए। महिला श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर देवी को डलिया चढ़ाया।दोपहर बाद से ही पूजा पंडालों में भीड बढ़ने लगी थी। भीड़ से देर रात तक शहर के पूजा पंडाल गुलजार रहे।
श्री श्री योगमाया बड़ी दुर्गा स्थान के महंत डॉ मनोहर दास और कोठारी महंत लक्ष्मण दास उदासीन ने बताया कि महागौरी को महागौरी का वर्ण एकदम सफेद है।महागौरी के सभी आभूषण और वस्त्र सफेद रंग के हैं।उन्हें श्वेताम्बरधरा भी कहा जाता है।श्री योगमाया बड़ी दुर्गा स्थान में दूर्गा पूजा के मौके परदेश के विभिन्न उदसीन आश्रमों के संत महंत बंगाल बांकुड़ा, विशनपुर के महंत वृंदावन दास, सुलतानगंज के महंत कश्यप दास,भ्रमणशील संत बाबा ज्ञान दास सहित अन्य महात्मा पधारे हुए हैं,मौके पर चन्द्रचुड साक्षी के नेतृत्व में दुर्गा पूजा की व्यवस्था गुलशन राहुल सहित अन्य भक्त सेवक व्यवस्था संभालने हुए हैं, वही देवी स्थानों, पूजा केन्द्रों को कहीं फूलों से तो कहीं विधुत सज्जा से आकर्षक ढंग सेसजाया गया है,महामाया शक्ति धाम मंदिर में फूलों से श्रृंगार किया गया जहां दर्शनार्थीयों की भीड़ लगी रही समिति के सदस्यों ने व्यवस्था की कमान संभाल रखी है समाने श्री मारबाडीं दुर्गा पूजा समिति पंडाल को लोग निहारते रहे ओर सैल्फी भी लेते रहे, धर्मशाला में मेला लगा रहा,बंगाली दुर्गा,तथा मां काली सहित सभी पूजा केन्द्रों में बजरहे देवी भजन से भक्ति रस की गंगा बह रही हैं।
0 Comments