अदाणी फाउंडेशन गोड्डा द्वारा गोवंश चिकित्सा शिविर का आयोजन
*गोड्डा, 18 अक्टूबर 23* अदाणी फाउंडेशन ने जिला पशु विभाग के साथ मिलकर जिले में 7 अक्टूबर से 4 नवंबर 2023 तक गोवंश चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है। इन शिविरों के माध्यम से अदाणी पावर के समीप स्थित सोनडीहा, परासी, मालडीह, पटवा, कौड़ी-बहियार, गुम्मा, पेटवी, पेटवी संथाली सहित कई गांवों में हजारों की संख्या में गोवंशो की चिकित्सीय जांच के साथ निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
बरसात के मौसम में मवेशियों को होने वाली बीमारियों के उपचार के लिए यह शिविर आयोजित किया जाता है।
इन शिविरों के माध्यम से अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों को उनके मवेशियों के स्वास्थ्य की देखभाल करने में मदद करता है। साछ ही, लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन एवं बचाव से संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
शिविर में जिले के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. कमलेश सिंह, डॉ. माधवी झा, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. धनंजय मंडल के द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं।
अब तक तकरीबन 3000 मवेशियों का इलाज हो चुका है, जबकि 4 नवंबर तक 10 हजार मवेशियों के चिकित्सीय जांच किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
0 Comments