Translate

16/ 10/ 2023 को राज्यव्यापी बाल विवाह से आजादी *(बाल विवाह के विरुद्ध)* अभियान आयोजित किया गया।

 16/ 10/ 2023 को राज्यव्यापी बाल विवाह से आजादी *(बाल विवाह के विरुद्ध)* अभियान आयोजित किया गया। जिसमें प्रखंड परिसर से "बाल  विवाह अपराध है, लड़की के लिए यह श्राप है" अभी है उसकी पढ़ने की उम्र, शादी करके उस पर ना करो जुल्म"आदि स्लोगन के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, पूर्व बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर, महिला प्रसार पदाधिकारी श्रीमती रेणु कुमारी ,अमर सिंह ,मिथिलेश सिंहा, प्रखंड एवं अंचल के कर्मी, बाल विकास परियोजना कार्यालय के कर्मी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्य, जेएसएलपीएस के कर्मियों ने भाग लिया। रैली के पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी को बाल विवाह के खात्मे का हर संभव प्रयास करने का शपथ दिलाई ।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए अपील किया कि बाल विवाह को जड़ से खत्म करने की  हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है ताकि हर बच्चा स्वतंत्र सुरक्षित और शिक्षित हो सके

Post a Comment

0 Comments