आज दिनांक 14/ 10 /2023 को पंचायत लालखंटगा के सुदूरवर्ती ग्राम मांगूबांध का भ्रमण प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम डॉ प्रवीण कुमार द्वारा किया गया।
ग्रामीणों के द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया की आजादी के बाद पहली बार कोई अधिकारी हमारे गांव आए हैं ।ग्रामीणों द्वारा अंग वस्त्र देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। ग्रामीणों द्वारा पहुंच पथ जर्जर अवस्था में रहने के कारण अविलंब बनवाने का मांग की गई, जिसे प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जल्द बनवाने का आश्वासन दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि वह नामकुम प्रखंड के सुदूर गांवों का स्वयं भ्रमण इसलिए कर रहे हैं ताकि सभी जनसेवक, पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक गांव गांव जाएं और गांव कि लोगों से मिलकर उनके मांगों के अनुरूप योजनाओं का चयन करें । ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो। उनके द्वारा ग्राम सभा में विभिन्न विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई जैसे मनरेगा योजना, सर्वजन पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना साथ ही इन सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया एवं ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा निराकरण करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर सहायक अभियंता मनोज कुमार , कनीय अभियंता विश्वजीत यादव , मुखिया पुष्पा तिर्की, पूर्व मुखिया रितेश उरांव, पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी, पंचायत सचिव ,रोजगार सेविका, वार्ड सदस्य ग्राम प्रधान एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Comments