Translate

आजसू के केंद्रीय महाधिवेशन को लेकर हुई प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित

@GopalSh93408187

झारखंड/ साहेबगंज

   प्रखंड क्षेत्र के श्रीकुंड स्थित पूर्व विधायक अकिल अख्तर के आवासीय कार्यालय में आजसू बरहरवा प्रखंड कमेटी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अंसार अली मिंटू ने किया। वहीं मंच संचालन मीडिया प्रभारी फारोग अहसान ने की। उक्त बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सह आजसू केंद्रीय उपाध्यक्ष अकिल अख्तर, प्रखंड प्रभारी मो. मोसब्बर के साथ साथ बरहरवा प्रखंड के सभी 25 पंचायत के अध्यक्ष एवं सचिव व प्रखंड समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। 


बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष श्री मिंटू ने कहा कि राजधानी रांची में आगामी 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को आयोजित होने वाले केंद्रीय महाधिवेशन ऐतिहासिक होगा। इसमें बरहरवा प्रखंड से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रांची पहुंचेंगे। उक्त महाधिवेशन को लेकर सभी पंचायत अध्यक्ष एवं सचिव अपने पंचायत स्तर पर तैयारी कर लें। 


बैठक के दौरान पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने कहा कि 29, 30 सितंबर को 5 हजार से ज्यादा डेलीगेट्स और 1 अक्टूबर को खुला महाधिवेशन में पूरे राज्य के सभी 32 हजार गांव के प्रतिनिधि पहुंचेंगे। इस महाधिवेशन में आजसू पार्टी राज्य के राजनीति में बदलाव की पटकथा लिखेगी। महाधिवेशन राज्यव्यापी और राज्य के चुनौतियों को लेकर होने जा रहा है। महाधिवेशन के माध्यम से राज्य के आम राय को एकमत करने की तैयारी की गयी है। महाधिवेशन में प्रदेश के सभी पंचायत, गांव, टोला, मोहल्ला, शहर के हर साधारण व्यक्ति अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। ऐसी व्यवस्था की गई है। सम्मेलन को एक कॉमन प्लेटफार्म बनाने की तैयारी है। जहां सभी लोग शामिल होकर अपने विचार रखें और पार्टी उनके विचारों को संग्रहित कर राज्यहित के लिए कार्यान्वयन कर सके।

Post a Comment

0 Comments