Translate

माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीसी – एसपी ने चंद्रपुरा का किया दौरा

■ माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीसी – एसपी ने चंद्रपुरा का किया दौरा

■ चंद्रपुरा प्रखंड सभागार में उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री प्रियदर्शी आलोक ने अधिकारियों के साथ की बैठक,समारोह स्थल का लिया जायजा, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

================================

बोकारो :- आगामी 07 अगस्त को चंद्रपुरा प्रखंड में विभिन्न विभागों के योजनाओं के शिलान्यास/उद्घाटन एवं परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन प्रस्तावित है। समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री श्रीमती बेबी देवी आदि शामिल होंगे। मुख्य समारोह का आयोजन तारानारी स्थित मैदान में होगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। बुधवार को उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री प्रियदर्शी आलोक समेत जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समारोह स्थल का दौरा किया/जायजा लिया और संबंधितों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने समारोह को लेकर बनने वाले पंडाल, विभिन्न विभागों द्वारा लगाएं जाने वाले स्टॉल, विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों/आमजनों के प्रवेश – निकासी, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारी – पुलिस पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की और सभी को आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि कहीं भी किसी तरह की कोई चूक नहीं हो, जिसे जो जिम्मेवारी दी गई है, उसका सही से निर्वाहन करेंगे। ससमय सभी तरह की तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने हेलीपेड, वाहनों के पार्किंग स्थल आदि का भी निरीक्षण कर जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर, ट्रैफिक डीएसपी सुश्री पुनम मिंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती रेणुबाला एवं अंचलाधिकारी चंद्रपुरा श्री संदीप कुमार मद्धेशिया को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। 

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय सभागार में विभाग वार विभिन्न योजनाओं के प्रखंड से संबंधित अच्छादित लाभुकों की जानकारी ली और वरीय पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों/थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिया। 

बैठक में अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मेनका,एसडीपीओ बेरमो श्री सतीश चंद्र झा,जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कुमार कनिष्क, जेएसएलपीएस डीपीएम श्री प्रकाश कुमार समेत जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments