Translate

"चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया है" "बोल बम" "हर हर महादेव" के जय घोष से गूंज उठा तेनुघाट जब शास्त्री क्लब के सदस्य सह अधिवक्ता बाबा धाम के लिए जल चढ़ाने को रवाना हुए ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- "चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया है" "बोल बम" "हर हर महादेव" के जय घोष से गूंज उठा तेनुघाट जब शास्त्री क्लब के सदस्य सह अधिवक्ता बाबा धाम के लिए जल चढ़ाने को रवाना हुए । मालूम हो कि तेनुघाट शास्त्री क्लब के सदस्य सह अधिवक्ता अधिवक्ता रतन कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, रमेंद्र कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार (राजा), योगेश नंदन प्रसाद, संतोष कुमार महतो, सज्जू सिन्हा तेनुघाट से बाबा धाम के लिए देवघर की ओर रवाना हुए । रवाना होने से पूर्व सभी भक्त पहाड़ी शिव मंदिर और बड़ा चौक शिव मंदिर में जाकर मंदिर पूजा की । पहाड़ी शिव मंदिर के पुजारी राजीव पांडे ने बताया कि सावन के महीने में कहा जाता है बाबा भोलेनाथ मंदिरों में नजर आते हैं । इसलिए जो भी भक्त भगवान से जो भी सच्चे मन से मांगता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है । वही कांवरिया के जत्था को विदा करते समय अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, वेंकट हरि विश्वनाथन, रामा देवी, मीरा देवी, पूनम देवी, ममता सिन्हा, प्रियंका कटरियार, शालिनी सिन्हा, सुजाता प्रसाद, ममता देवी, कौस्तुभ कृष, शिवम कटरियार, सागर सिन्हा, आर्या अरूण, श्रुति कुमारी, बिन्नी कुमारी, अनिकेत नंदन सहित अन्य कई लोग में मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments