जरूरतमंदों के पैसे उड़ाने वाला साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरिडीह मुफ्फसिलक्षेत्र के होटल से धर दबोचा अपराधी के पास से दो मोबाइल भी बरामद।
गिरिडीह ---- गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने मंगलवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर एक साइबर अपराधी शंकर मंडल को दबोचने में सफलता पाया। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने दो मोबाइल भी बरामद किया है। देर शाम मिले सफलता के दूसरे दिन बुधवार को एसडीपीओ अनिल सिंह और थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दिया। इस दौरान एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया की गिरफ्तार अपराधी शंकर मंडल एक शातिर है। पुलिस ने इसे उस वक्त दबोचा, जब शंकर मंडल मुफ्फसिल थाना इलाके के मां तारा होटल में कुछ अपराधी रुके हुए है और साइबर अपराध की योजना बना रहे है। इसी सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने छापेमारी किया, और शंकर मंडल को दबोचने में सफल रहे। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर कर कुछ अपराधी फरार होने में सफल रहे।एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने बताया की गिरफ्तार अपराधी शंकर मंडल लोगो के मोबाइल पर पेनकार्ड ब्लॉक्ड होने का संदेश देता था, और फोन पे, paytem का ऑनलाइन लिंक भेज कर खातेदारों के खाते से सारा पैसे उड़ा लिया करता। इस दौरान इसके झांसे में कई ऐसे लोगो भी आए, जो अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे जुटा रखा था। और इलाज के लिए बैंक में पैसे को रखे हुए था। इसी तरह से शंकर मंडल ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई लोगो को ठगा, और जरूरतमंदों के खाते को खाली कर दिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब इसके दोनो मोबाइल को खंगाला, तो दोनो मोबाइल में यूपीआई, yono बैंक, रिलायंस डिजिटल के वाउचर के अवैध ट्रांजेक्शन मिला । जबकि दोनो मोबाइल में separte शीट डॉक्यूमेंट के कई फाइल में पांच लाख से अधिक मोबाइल नंबर और डाटा मिला। एक साइबर अपराधी के दो मोबाइल में अपराध से जुड़े इतने फाइल देख कर पुलिस भी हैरान रह गई। लिहाजा, अब उसके दोनो मोबाइल को खंगाला जा रहा है। लेकिन पुलिस की माने तो बेंगाबाद के महदैया गांव निवासी इस अपराधी का घर काफी आलीशान है और पुलिस की माने तो घर की कीमत ही 50 लाख के करीब है। वैसे 50 लाख के आलीशान घर को इस अपराधी ने साइबर अपराध से अर्जित संपत्ति से बनाया या कुछ और है, इसकी जांच में भी पुलिस जुटी हुई है। वैसे एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर अब पुलिस साइबर अपराध से जुड़े अपराधियों के कुंडली खंगाल कर उन्हे कोर्ट से सख्त सजा दिलाने का प्रयास होगा, क्योंकि जिले में साइबर अपराधियों के चंगुल में ऐसे लोग ही फंस रहे है जो बेटी की शादी और इलाज के लिए पैसे जमा कर रखे है।
0 Comments