पवित्र सावन महीने का को लेकर सिख स्त्री सत्संग द्वारा पिछले 1 माह से गुरूद्वारा में किए जा रहे भजन कीर्तन सिमरन समागम का हुआ समापन।
गिरिडीह ----- सिख स्त्री सत्संग गिरिडीह द्वारा प्रत्येक साल की तरह इस साल भी पवित्र सावन के महीने में पंजाबी मुहल्ला स्थित गुरुद्वारा में पिछले महीने16 जुलाई से रोजाना संध्या को महिलाओं द्वारा शब्द कीर्तन सिमरन का कार्यक्रम किया जा रहा था । जिसका की समापन 16 अगस्त को देर शाम पूरे विधिवत तरीके से किया गया । इस मौके पर मुख्य गुरुद्वारे रागी जथा द्वारा शब्द कीर्तन प्रस्तुत किया गया तथा इसके उपरांत श्रद्धालुओं के लिए विशेष लंगर का भी आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया तथा प्रसाद ग्रहण किया । गौर तलब है कि सिख स्त्री संगत द्वारा पिछले 8 वर्षों से लगातार सावन के महीने में प्रतिदिन संध्या मिले भजन कीर्तन तथा सिमरन का आयोजन किया जाता रहा है । जो की पूरे महीने तक चलता है । इसी कड़ी में इस वर्ष भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस बाबत सिख स्त्री सत्संग की वरिष्ठ मेंबर परमजीत कौर तथा सिमरन कौर सलूजा ने बताया कि उनके लिए सावन का महीना काफी पवित्र माना जाता है और इस महीने हम सारी महिलाएं रोजाना गुरुद्वारा में संध्या को शब्द कीर्तन भजन तथा सिमरन का आयोजन करती आई है और आगे अभी यह निरंतर जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि पूरे एक महीने तक इस समागम का आयोजन किया गया । जिसका समापन विधिवत रूप से किया जा रहा है । इस समापन के मौके पर सिख स्त्री सत्संग की मेंबर मनजीत कौर, रंजीत कौर, जगजीत कौर, जसविंदर कौर, गुरमीत कौर, प्रभजीत कौर, रविंदर कौर, इस्मीत कौर, नीतू चावला, डेजी कौर, बेबी कौर, सरदार देवेंद्र सिंह, सरदार इकबाल सिंह सहित बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद थे ।
0 Comments