डीपीएस स्कूल गिरिडीह में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह कई प्रकार के कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।
गिरिडीह ---- देश के 77 में स्वतंत्रता दिवस को लेकर गिरिडीह डीपीएस स्कूल में भी पूरे हर्ष और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह के रूप में मनाया गया इस मौके पर स्कूल के सीएमडी सरदार त्रिलोचन सिंह सलूजा द्वारा ध्वजारोहण विधिवत रूप से किया गया । इसके उपरांत स्कूल के सीएमडी तथा डायरेक्टर बलजीत सिंह सलूजा द्वारा स्कूली बच्चों के परेड का निरीक्षण किया गया । वही मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस तथा सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर नाटक का किया गया । वहीं विद्यालय के 11वीं के छात्र आदित्य मिश्रा द्वारा भाषण दिया गया । इस अवसर पर स्कूल के सीएमडी त्रिलोचन सिंह द्वारा तमाम बच्चों तथा उपस्थित अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी । वही स्कूल की प्राचार्य सोनी तिवारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया । इस पूरे समारोह को सफल बनाने में स्कूल की तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं स्टाफ और छात्र-छात्राओं का सराहनीय सहयोग रहा ।
0 Comments