गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने विधानसभा में महान वैज्ञानिक सर जेसी बोस के नाम पर गिरिडीह में यूनिवर्सिटी स्थापना का मामला उठाया।
गिरिडीह --- गांडेय क्षेत्र के विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने मॉनसून सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा में महान वैज्ञानिक सर जेसी बोस जिनकी की कर्मभूमि गिरिडीह में रही है उनके नाम पर यूनिवर्सिटी की स्थापना गिरिडीह में करने की मांग की । इस मामले का जवाब देते हुए सदन में उच्च शिक्षा मंत्रालय की ओर से अधिकृत सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इसके जवाब में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के समक्ष सदन को जानकारी देते हुए बताया कि इस विषय पर लगभग प्रक्रियाएं पुरी की जा रही है और जल्द ही गिरिडीह में सर जैसी बोस यूनिवर्सिटी की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । वही गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद के इस प्रयास और कार्य की गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लोगों क्षेत्र के अलावा गिरिडीह के कई लोगों ने प्रशंसा की है । इसे लेकर विधायक श्री अहमद ने बताया कि महान वैज्ञानिक जिनके कर्म क्षेत्र गिरिडीह रहा है । उनके नाम पर गिरिडीह में यूनिवर्सिटी खुल जाने से जिले के छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा ।
0 Comments