Translate

झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी नागेश्वर प्रसाद सिंह का हुआ आकस्मिक निधन।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी नागेश्वर प्रसाद सिंह का हुआ आकस्मिक निधन। 

गांडेय विधायक डा सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू ने उनके पैतृक घर पहुंच कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि। 

गिरिडीह ---- झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और समाज सेवी नागेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ नागो सिंह का बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद और आसपास के इलाके में पूरा माहौल गमगीन हो गया । बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर के दर्शन कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया । वहीं इस गमगीन मौके पर गांडेय के विधायक डा सरफराज अहमद तथा गिरीडीह विधायक सूदीवय कुमार सोनू भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनके पैतृक आवास पहुंच कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा परिजनों से मिल कर अपनी संवेदना प्रकट की । इसे पार्टी की अपूर्णीय नुकसान बताया । इस गमगीन मौके पर जेएमएम गिरिडीह के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, अजय कांत झा, सवेदक राजेश शर्मा, पीताम्बर झा सहित कई गण मान्य लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments