@GopalSh93408187
झारखंड/ पाकुड़
बुधवार को उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने समाहरणालय स्थित सभागार में राजस्व संबंधी कार्यों को लेकर एवं कोल कम्पनियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से राजस्व, दाखिल-खारिज, भूमि हस्तांतरण, ई-रेवन्यु कोर्ट, नीलाम पत्र, सीपीग्राम्स के लंबित मामलों से सम्बंधित किये जा रहे कार्यों के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई। इसमें मुख्य रूप से उत्पाद विभाग, परिवहन विभाग,खनन विभाग, निबंधन विभाग, विद्युत विभाग, मत्स्य विभाग तथा अंचलवार राजस्व वसूली, ऑनलाइन दाखिल-खारिज मामले, अवैध जमाबंदी सहित अन्यान्य विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की गई।
लंबित दाखिल-खारिज मामलों को निष्पादित करने का निर्देश
बैठक के दौरान उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण सहित अन्य संबंधित मामलों के विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए संबंधित मामलों पर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। साथ ही मासिक राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी। जिसमें उन्होंने निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने ऑनलाइन दाखिल-खारिज मामलों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने लंबित दाखिल खारिज मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। वहीं भूमि हस्तांतरण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने भूमि हस्तांतरण के लिए प्राप्त अधियाचना की अंचलवार अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जिस अंचल में भूमि हस्तांतरण का कार्य लंबित हैं संबंधित अंचल अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए भूमि चिन्हित कर यथाशीघ्र प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया। संबंधित अधिकारियों को नीलाम पत्र अतिशीघ्र दुरूस्त कर लेने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने विभिन्न कोल कम्पनियों से समस्याओं की जानकारी ली।प्रतिनिधियों के द्वारा हाट पोखरिया बाईपास, ड्राइवर्स आफ एक्जिस्टिंग कोल ट्रांसपोर्ट रोड, आर&आर कॉलोनी से संबंधित समस्याओं की जानकारी दी। इसके अलावा उपायुक्त ने जिला में स्थित कोल कंपनियों द्वारा किए जा रहे खनन कार्यों के सुचारू संचालन, परिवहन व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं अवैध खनन इत्यादि विषयों पर भी चर्चा की। इस क्रम में उन्होंने जिला प्रशासन एवं कोल कम्पनियों द्वारा समन्वय बनाकर समस्याओं के समाधान करने को लेकर कई निर्देश दिए। वहीं कोयला चोरी को रोकने के लिए कोल कम्पनियों के प्रतिनिधियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार गर्ग, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री आशुतोष, कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती क्रांति रश्मि, जिला योजना पदाधिकारी श्री अनूप कुजूर व अन्य पदाधिकारी एवं कोल कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 Comments