झारखंड/ पाकुड़
पाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पुलिस ने अंतर्राज्य बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया। पाकुड़ नगर थाना पुलिस ने अंतर्राज्य बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार किया।
मामले में नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक एसआईटी गठन किया गया। गठित एसआईटी की टीम द्वारा शहर में हो रही बाइक चोरी मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर पूछ- ताछ में मिली जानकारी के निशानदेही के आधार पर गिरोह के दो अन्य सदस्य के साथ चोरी की बाइक बरामद किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि पूरे मामले में एसआईटी के द्वारा सफल उद्भेदन करते हुए कुल चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जिसमें अरिकुल शेख जो पूर्व में भी चोरी के केस में जेल जा चुका है, अमीन मसूरी जो पूर्व में मुंबई में चोरी के केस में जेल जा चुका है, अभिषेक शर्मा जो नया है, चौधरी राज जो पूर्व में भी चोरी की बाइक खरीदने के केस में जेल जा चुका है। यह सभी चारों अब अभियुक्त तीन राज्य झारखंड, बंगाल और बिहार में बाइक चोरी के मामले में काफी सक्रिय माना जा रहा है।
0 Comments