Translate

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरिडीह जिले आगमन को लेकर गिरिडीह उपायुक्त की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरिडीह जिले आगमन को लेकर गिरिडीह उपायुक्त की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। 

गिरिडीह ---- आज समाहरणालय गिरीडीह सभागार कक्ष में उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग के कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित परिसम्पति विवरण, उद्घाटन, शिलान्यास विध पत्र वितरण तथा स्टॉल से संबंधित विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारी को कार्यक्रम के दौरान लाभान्वित होने वाले लाभुकों को समय पर लाने के लिए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने अपने विभागों से संबंधित स्टॉल लगाना सुनिश्चित करेंगे। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी को निर्देश दिया गया कि वे डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी को आवागमन सुगमता से हो, इसके लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा उपविकास आयुक्त, आईएएस प्रशिक्षु, अपर समाहर्ता, निर्देशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments