Translate

इनरव्हील क्लब ऑफ सनशाइन द्वारा क्विज कांटेक्ट का आयोजन किया गया।

इनरव्हील क्लब ऑफ सनशाइन द्वारा क्विज कांटेक्ट का आयोजन किया गया। 

मो० शबा की रिपोर्ट 

इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा होटल अशोका इंटरनेशनल मे क्लब मेंबर्स ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया । उस कार्यक्रम मे क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय द्वारा मेंबर्स के बीच क्विज कॉन्टेस्ट करवाया । जिसमें कि इनरव्हील ऑर्गेनाइजेशन संबंधित प्रश्न पूछे गए और उसकी विजेता रश्मि गुप्ता रही । जिन्हें पीडीसी पूनम सहाय ने पुरस्कृत किया। एसोसिएशन प्रेसिडेंट द्वारा दिए गए गोल टेक एमपावर के तहत मेंबर्स को जानकारी दी गई । जिसमें कि क्लब की ट्रेजर राखी झुनझुनवाला ने मेंबर्स को ई पोस्टर बनाना सिखाया और साथ ही क्लब कि आई एस ओ स्मृति आनंद ने वहां मौजूद क्लब के मेंबर्स को पीपीटी बनाना सिखाया। पीडीसी पूनम सहाय ने अपनी ओर से ट्रेजरर राखी झुनझुनवाला और आईएस स्मृति आनंद को उपहार दिया। इस कार्यक्रम क्लब की प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया, पास्ट प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी, वॉइस प्रेजिडेंट सोनाली तरवाय, एडिटर अमिता छाबरा, एडवोकेट सुनीता शर्मा, प्रीति सलूजा, सुषमा, एडवोकेट प्रमिला मेहरा, रीता सहाय, उषा केडिया एवं क्लब के अन्य कई मेंबर उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments