गिरीडीह कार्मेल स्कूल के दोनों ही जूनियर और सीनियर विंग में कार्मेल डे सेलिब्रेशन बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
मो० शबा की रिपोर्ट
आज कार्मेल स्कूल के दोनों स्कूल जूनियर और सीनियर विंग में कार्मेल डे काकार्यक्रम बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया । दोनों ही स्कूल में वहां के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई और क्योंकि कार्मेल डे सेलिब्रेशन समाज में सिस्टर के द्वारा दिए जाने वाले सेवा चाहे वह शिक्षक के तौर पर हो या स्वास्थ्य सेवी के तौर पर हो हर जगह इनका योगदान महत्वपूर्ण होता है । इसीलिए उन्हें बच्चों के द्वारा बहुत ही अनोखे ढंग से वेलकम करते हुए स्टेज पर लाया गया और स्टेज पर शिक्षिका राखी झुनझुनवाला, अंशु, नवनीता के द्वारा फूलों से बनाए गए क्राउन पहनाकर वेलकम किया गया। किंडर गार्डन के बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम दिया गया । साथ ही साथ प्राइमरी स्कूल के बच्चों के द्वारा भी नृत्य और नाटक देख कर बच्चे काफी खुश नजर आए । इधर सीनियर विंग में भी 10,12 के बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर विंग के शिक्षका मिस नवनीता, सीमा, जीवना, सीजा, पूनम, श्वेता और सर दिवाकर, सर निर्मल, सर एलेक्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा । इधर जूनियर विंग में मंच संचालन मिस मोहिनी और सिमरन के द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सुष्मिता, राखी झुनझुनवाला, रीमा, नवनीता, अंशु, ईलू, मार्था, प्रियंका आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा । अंत में कार्मेल स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर ट्रेसीलडा और सिस्टर आशा ने सभी शिक्षकों को और बच्चों को कार्मेल डे की बधाई दी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद भी दिया ।
0 Comments