Translate

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह के तृतीय शनिवार को तनाव मुक्ति शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दनकियारी में किया गया

■ राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह के तृतीय शनिवार को तनाव मुक्ति शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दनकियारी में किया गया

■ तनाव मुक्ति शिविर का आयोजन कर मानसिक स्वास्थ्य का लाभ दिया जायेगा- सीएस...

================================

बोकारो :- आज दिनांक 15 जुलाई, 2023 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह के तृतीय शनिवार को तनाव मुक्ति शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दनकियारी में किया गया। आयोजित शिविर में चन्दनकियारी प्रखण्ड से आये हुए व्यक्तियों का जाँच किया गया, जिसमें डा० प्रशांत कुमार मिश्रा, मनोचिकित्सक, सदर अस्पताल, बोकारो के द्वारा कुल 100 मरीजो में से जाँचोपरान्त 10 मानसिक रोगियों की पहचान कर आवश्यकतानुसार दवा प्रदान किया गया।

■ तनाव मुक्ति शिविर का आयोजन कर मानसिक स्वास्थ्य का लाभ दिया जायेगा

सिविल सर्जन डा० अभय भूषण प्रसाद द्वारा तनाव मुक्ति शिविर के बारे में बताया गया कि मानसिक अवसाद से ग्रसित व्यक्ति के परिवारजन पैसे के तंगी के कारण दुर-दराज के शहरी क्षेत्रों में असमर्थ होते हैं, ऐसे में मानसिक अवसाद से ग्रसित व्यक्ति को दिन-ब-दिन सामजिक मेल-जोल से दूर कर दिया जाता हैं। लेकिन अब जिला द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जरीडीह में द्वितीय शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह में तृतीय शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चन्दनकियारी तथा चतुर्थ शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पेटरवार में तनाव मुक्ति शिविर का आयोजन कर मानसिक स्वास्थ्य का लाभ दिया जायेगा। राज्य द्वारा संचालित 'टेली मानस' के टोल फ्री नम्बर 14416 / 1800-9914416 के तहत व्यक्ति स्वयं दुरभाष पर सम्पर्क कर मानसिक स्वास्थ्य का लाभ ले सकते हैं।

डा० प्रशांत कुमार मिश्रा, मनोचिकित्सक के द्वारा बताया कि अत्यधिक उदासी निराश या उत्साह की कमी, पुरानी यादों में घबराना, अत्यधिक चिन्ता अत्महत्या का विचार आना, अकले में हंसना या बाते करना, अत्यधिक सफाई करते रहना, नशा या नशीले पदार्थ का सेवन, अत्यधिक मोबाईल या अन्य यंत्र की लत / आदत वाले व्यक्तियों को समस्या हैं उन व्यक्तियों को जिलान्तर्गत प्रत्येक माह के शनिवार को आयोजित "तनाव मुक्ति शिविर में उचित परामर्श तथा दवा प्रदान की जाती हैं।

डा० श्रीनाथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामु०स्वा० केन्द्र, चन्दनकियारी द्वारा बताया कि प्रत्येक सप्ताह के तृतीय शनिवार को उक्त शिविर के आयोजन किया जायेगा, जिसमें जिला से आये हुए मनोचिकित्सक द्वारा जांचोपरान्त व्यक्तियों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित निःशुल्क सलाह एवं दवाओं से बहुत लाभ होगा।

उक्त शिविर में मो० असलम, जिला परामर्शी एन०सी०डी० बोकारो, असीम कुमार एन०सी०डी० सेल बोकारो, विकास कुमार सिन्हा, बी०ए०एम०, पंकज कुमार, बी०डी०एम० एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दनकियारी के कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments