Translate

कलाकारों का सम्मान समारोह 20 को

कलाकारों का सम्मान समारोह 20 को

रांची । मेरी आवाज मेरी पहचान की एक  बैठक आयोजित अशोक नगर स्थित रोड नंबर 4 में हुई। जिसमें संस्था के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर सभी पदाधिकारी गण और सदस्यों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा ।  इसके अलावा झारखंड के बेहतरीन डायरेक्टर , प्रोड्यूसर , संगीतकार और कलाकारों को भी सम्मान दिया जाएगा । तैयारियों को लेकर लगातार बैठक हो रही है ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेरी आवाज मेरी पहचान और फर्स्ट कलाकार की पूरी टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है । सम्मान समारोह का कार्यक्रम 20 जुलाई को चेंबर भवन में 5 वें तल्ले पर आयोजित होगी । 
              इस मौके पर एक्टर देवेश खान, सिंगर कुमार गहलोत , सिंगर कविता होरो, फिल्म आर्ट कल्चर के चेयरमैन आनंद जालान, किशन अग्रवाल , परम शाह, , बुलंद अख्तर , गौरव कुमार ,गणेश तिर्की  , रमीज बारी , नंदना राय (नैना),  आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments