विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन लाइफ के तहत कथारा क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
पर्यावरण विभाग, कथारा क्षेत्र और DFO बोकारो की ओर से कथारा क्षेत्र में मिशन लाइफ के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री दिनेश कुमार गुप्ता ने लोगों को अपनी जीवनशैली में पर्यावरण अनुरूप कार्यों और उपायों को सम्मलित करने तथा Pro-Planet-People बनने के लिए शपथ दिलायी।
यह जागरूकता अभियान पर्यावरण विभागाध्यक्ष श्यामसुंदर पाल द्वारा आयोजित किया गया। पर्यावरण प्रशिक्षु पलक अग्रवाल ने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मिशन लाइफ पर दिए गए 75 मंत्र लोगों के समक्ष रखे एवं उन्हें अपनी जीवनशैली में उतारने का आग्रह किया । मिशन LIFE संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने और टिकाऊ जीवन को बढ़ावा देने के लिए भारत की वैश्विक पहल है। DFO बोकारो के प्रतिनिधि दीपक ने भी लोगों से लाइफ में जरूरतों के हिसाब से चीजों को प्रयोग करने तथा धरती द्वारा प्राप्त संसाधनों का सम्मान करने के लिए निवेदन किया। मिशन लाइफ, जल प्रदूषण पर हरित चर्चा (ग्रीन टॉक), जल बचाओ (सेव वॉटर), एकल उपयोग प्लास्टिक को ना कहे, स्वस्थ जीवन शैली को अपनाये तथा जलवायु परिवर्तन पर चर्चा के साथ पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
इस कार्यक्रम में कथारा क्षेत्र के श्री राजेश कुमार (AFM), श्री अर्जुन कुमार प्रसाद(SO (P&P)), डॉ. एम. एन. राम (AMO), श्री चन्दन कुमार (Nodal CSR), श्री एस. के. गुप्ता (ATO), श्रीमती सुप्रिया भारती तथा अन्य कामगार एवं सुरक्षाकर्मी भी उपलब्ध थे ।
0 Comments