Translate

मन का मिलन पखवारा कार्यक्रम आगामी दिनांक 14 जून, 2023 तक निर्धारित

 ■ मन का मिलन पखवारा कार्यक्रम आगामी दिनांक 14 जून, 2023 तक निर्धारित

■ पारा लीगल वोलेनटियर्स ने बैनर एवं पम्पपैलेट के द्वारा लोगो को जागरूक किया गया

================================

बोकारो :- झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, राँची के निर्देशानुसार एवं माननीया प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना के मार्गदर्शन में आज दिनांक 02 मई, 2023 को डालसा एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मध्यस्थता पर आधारित विशेष अभियान मन का मिलन पखवारा कार्यक्रम के अर्न्तगत बोकारो जिले के विभिन्न पंचायतो में कार्यक्रम किया गया, जिसमें पारा लीगल वोलेनटियर्स ने बैनर एवं पम्पपैलेट के द्वारा लोगो को जागरूक किया गया।

वहीं विशेष अभियान मन का मिलन पखवारा कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर न्याय सदन बोकारो में विभिन्न न्यायालय में लंबित 08 वादों में दोनों पक्षकार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव, सुश्री निभा रंजना लकड़ा, मध्यस्थ श्री के० जी० चटर्जी, मध्यस्थ श्री ऐ० के० राय, पैनल अधिवक्ता श्री एम० के० लायक, अधिवक्ता श्री रंजन कुमार मिश्रा, श्रीकान्त कुमार शर्मा श्री देवव्रत चक्रवर्ती आदि के प्रयास से सुलझाया गया। जिसमें वर्षो से लंबित उषा तिवारी एवं निलु मिश्रा बनाम रजत कुमार के विभिन्न न्यायालायों लंबित दिवानी एवं फौजदरी प्रकृर्ती के दो वादों को समझौता कराया गया। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव सुश्री निंभा रंजना लकड़ा के द्वारा दी गई।

Post a Comment

0 Comments