Translate

शनिवार 26 अप्रैल को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में मासिक लोक अदालत का आयोजन माननीय झालसा के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के आदेशानुसार व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- शनिवार 26 अप्रैल को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में मासिक लोक अदालत का आयोजन माननीय झालसा के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के आदेशानुसार व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 2 बेंचो (पीठों) का गठन किया गया । बेंचों में अपराधिक मामलो, वन विभाग के मामलो, उत्पाद विभाग के मामलो, एन आई एक्ट (चेक बाउंस ) एवं बिजली से संबंधित मामलों एवं अन्य मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें कुल 15 मामले निष्पादित हुए। इस मासिक लोक अदालत के सफल संचालन के लिए दो बेंच का गठन किया गया था। जिसके पहले बेंच पर जिला जज प्रथम फहीम किरमानी एवं अधिवक्ता सुजीत कुमार जायसवाल तथा दूसरे बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला और अधिवक्ता प्रशांत पाल मौजूद थे। उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के प्रभारी सचिव सह प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला ने दी और आगे बताया कि मासिक लोक अदालत के सफल संचालन में न्यायिक दंडाधिकारीगण, लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के सदस्य एवं पैनल अधिवक्ता गण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।