Translate

उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देशानुसार डीएमएफटी मद से जिले के विभिन्न विभागों का किया जाएगा सुज्जीकरण।

गुंजन आनंद पाकुड़।उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देशानुसार डीएमएफटी मद से जिले के विभिन्न विभागों का किया जाएगा सुज्जीकरण। इस संदर्भ में उपायुक्त द्वारा सभी विभागों को दिनांक 17-05-2023 को शाम 5:00 बजे तक प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने का सभी विभाग के कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया है। 

शिक्षा विभाग को विद्यालय में जहां छात्र की संख्या अधिक है वहां अतिरिक्त कमरा, टूटे हुए छतों की मरम्मती, पेयजल की उपलब्धता, शौचालय की स्थिति, किचेन शेड, मरम्मती बेंच डेस्क, लाइटिंग, पुस्तकालय की अद्यतन स्थिति, प्रयोगशाला, बाउंड्री वॉल, स्मार्ट क्लासेस, मल्टीपर्पज हॉल, समुदायिक हॉल, कल्याण हॉस्टल, कस्तूरबा विद्यालय आदि से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गई है ।

स्वास्थ्य विभाग को हेल्थ सब सेंटर का मरम्मती, पानी सप्लाई, सीएचओ, सीएससी का मरम्मति, सीएचओ मशीन आदि, सदर अस्पताल, एएनएम, डॉक्टर की बहाली, एमबीबीएस आदि से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गई है। 

जिला समाज कल्याण विभाग से आंगनबाड़ी केंद्र, आंगनबाड़ी मरम्मती, कुपोषण से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गई है।

कौशल विकास के प्रक्षेत्र में चास हाट, कृषि, हॉर्टिकल्चर, मछली उत्पादन, मुर्गीपालन, जूट, सिंचाई, बोरिंग, सोलर, डीप बोरिंग को लेकर संबंधित विभाग से प्रतिवेदन की मांग की गई है। 

वहीं जिला स्तर पर कलेक्शन सेंटर, म्यूजियम, तारामंडल, साइंस सेंटर, गेम प्वाइंट (इनडोर स्पोर्ट्स सेंटर) ऑडिटोरियम, मैरेज हॉल, बुजुर्गों के लिए पार्क (क्लब) का भी निर्माण किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments