Translate

तेनुघाट डीएवी विद्यालय में नए प्राचार्य स्तुति सिन्हा ने संभाला पदभार।

 तेनुघाट डीएवी विद्यालय में नए प्राचार्य स्तुति सिन्हा ने संभाला पदभार।

तेनुघाट ---- तेनुघाट डीएवी विद्यालय में नए प्राचार्य स्तुति सिन्हा के योगदान के बाद विद्यालय में पढ़ाई के प्रति बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है । बताते चलें कि बीते 8 अप्रैल को नए प्राचार्य श्रीमती स्तुति सिन्हा न पदभार मिलने के बाद अपना योगदान दिया । इससे पूर्व प्राचार्य अर्चना मिश्रा के सेवा निर्मित होने के बाद प्रभारी के रूप में योगेंद्र कुमार ने पदभार संभाला था । मगर 8 अप्रैल के बाद से श्रीमती सिन्हा ने अपना योगदान दिया । योगदान देने के बाद तुरंत शिक्षकों के साथ बैठक कर पढ़ाई में सुचारू रूप से सभी को कार्य करने को कहा । जिससे विद्यार्थियों को भी पढ़ाई में उत्साह आए और पूरे लगन से पढ़ाई पर ध्यान दें । उन्होंने बताया कि वे अभिभावक की मीटिंग बुलाकर उनसे मिलकर वार्ता करेंगे । अगर विद्यालय में किसी भी तरह कि विद्यार्थियों को समस्या हो तो समस्या का निराकरण करेंगे । आगे श्रीमती सिन्हा ने बताया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण पर विशेष जोर दिया जा रहा है । जिस के संदर्भ में विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया जाएगा । जिसमें साप्ताहिक जांच परीक्षा की शुरुआत की गई है । जिसमें विद्यार्थियों की रुचि काफी बढ़ी है । आगे बताया कि डीएवी एक वैदिक शिक्षा और वेद के गुणों का अनुसरण करता है । आज के समाज में जहां नैतिक मूल्यों का पतन होता जा रहा है उस समय हमारे संस्था की सबसे बड़ी प्राथमिकता हो गई है कि छात्रों में संस्कार विकसित करें । जब हमारे देश का छात्र संस्कारी होगा तो हमारा देश विकसित होगा, उन्नति करेगा । आगे श्रीमती सिन्हा ने बताया कि हमारे विद्यालय के शिक्षकों को ना पढ़ाई में ध्यान देना है बल्कि संस्कार भी पर भी विशेष ध्यान देना होगा । ताकि बच्चों संस्कारी बने और देश की तरक्की में भागीदारी बने । आगे श्रीमती सिन्हा ने बताया कि 11 एवं 12 बच्चों के लिए भी विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था की गई है । 11 एवं 12 के बच्चे को बाहर जाकर पढ़ाई करने की जरूरत नहीं है । विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों की व्यवस्था की गई है ताकि उनका उज्जवल भविष्य प्रदान कर सकें।

Post a Comment

0 Comments