सुमन का हत्यारोपीरूपेश यादव चढा पुलिस के हत्थे, बंगलुरु से लाया गया जमालपुर..
सज्जन कुमार गर्ग
मुंगेर।
सफियाबाद ओपी क्षेत्र केसिंघिया बगीचा टोला निवासी छात्र सुमन के हत्यारोपी रूपेश यादवको पुलिस ने रविवार को जमालपुर लेकर आई। पुलिस ने हत्यारोपी रूपेश यादव को कर्नाटक प्रदेश के बेंगलुरु जिला के हुलिमावू थाना क्षेत्र के होमेड देव से बुधवार को बडे नाटकीय ढंग से गिरफ्तार की थी फिर कानूनी कागजी प्रक्रिया के उपरांत जमालपुर लेकर आई।आर्दश थानाजमालपुर में एसडीपीओ राजेश कुमार ने हत्यारोपी रुपेश यादव को मीडिया कर्मियों के समक्ष लाते हुए बताया कि पिछले चार अप्रैल को सुमन हत्याकांड को अंजाम देने के बाद रुपेश यादव पुलिस सेबचते बचाते बहियार मे मंडराता रहा वही पुलिस के दबाव से वह भागकर लखीसराय चला गया था और वहांसे सातअप्रैल को ट्रेन पकड़ कर बंगलुरु पहुंचा बंगलुरु में वह अपने सगे भाई राजेश यादव के पास चला गया था और मजदूरी का काम करने लगा वही पुलिस भी लगातार उसे ट्रेस करने में जुटी हुयी थी दुसरी और पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम गठित की जिसमें सफियाबाद ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर जमालपुर थाना पुलिस और लखीसराय पुलिस के साथ ही लॉगर सेल के अधिकारियों को भी शामिल गया था तकनीकी पद्धति से हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे।
एसडीपीओ कुमार ने बताया कि छात्र सुमन हत्याकांड में उसके पिता अरविंद यादव द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में सफियाबाद ओपी में कांड संख्या 83/23 दर्ज किया गया था जिसमें रुपेश के साथ ही उसके बड़े भाई शिवा यादव के साले छोटू साह को भी नामित किया गया है छोटू साह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है उन्होंने बताया कि रूपेश यादव के विरुद्ध पहले से हत्या लूट रंगदारी और आर्म्स एक्ट केलगभग चौदह मामले दर्ज हैं इनमें सफियाबाद ओपी में दस मामले धरहरा थाना में दो मामले और लखीसराय थाना में दो मामले शामिल है उन्होंने बताया कि रुपेश यादव के विरुद्ध पहला कांड वर्ष 2005 में 9 अक्टूबर को धरहरा थाना में दर्ज हुआ था जिसमें हथियार के साथ उसकी गिरफ्तारी महरना की गई थी उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रुपेश यादव से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।पत्रकारवार्ता मे सफियाबाद ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर जमालपुर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार के साथ मुंगेर पुलिस के तकनीकी शाखा के अधिकारी उपस्थित थे गोरतलव है कि बगीचा टोला सिंधिया निवासी अरविंद यादव के पुत्र छात्र सुमन कुमार की पिछले चार अप्रैल को उस समय हत्या कर दी गई थी जब उसने रंगदारी के रूप में गेहूं का बोझा देने से इंकार कर दिया था।
0 Comments