कोल ब्लॉक के लिए आवंटित क्षेत्र में ग्रामसभा की सहमति हेतु अलग-अलग चार तिथियों में की जाएगी ग्राम सभा
*ग्रामसभा होगी तभी गांव की समस्याएं सामने आएगी और प्रशासन उसका निदान कर पाएगा - अनुमंडल पदाधिकारी*
*आवंटित क्षेत्र में जब तक कोलियरी चालू नहीं होगी तब तक क्षेत्र का विकास संभव नहीं - अंचलाधिकारी*
*शिकारीपाड़ा(दुमका)*
प्रखंड अंतर्गत कोल ब्लॉक के लिए आवंटित क्षेत्र में ग्रामसभा कर सहमति पत्र लेने के लिए अलग-अलग चार तिथियों में ग्राम सभा आयोजित की जाएगी| इसके लिए दो टीम बनाई गई हैं,जिसमें जिला स्तर के आदिवासी पदाधिकारियों को मुख्य रूप से शामिल किया गया है। मामले में आज शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार के नेतृत्व में प्रखंड सभागार में सभी पंचायत सेवकों,मुखिया,पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्यों एवं राजनीतिक दल के नेताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों से अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुरोध किया कि वे क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों को ग्रामसभा कराने के लिए राजी करें|कहा कि ग्रामसभा होगी तभी गांव की समस्याएं सामने आएगी और प्रशासन उसका निदान कर पाएगा| इसलिए आप लोग हर हाल में ग्रामीणों को समझाकर ग्रामसभा करने के लिए राजी करें|मौके पर अंचल अधिकारी राजू कमल ने कहा कि जब तक कोलियरी चालू नहीं होगी तब तक क्षेत्र का विकास संभव नहीं है| यहां की जनता ऐसे ही ठगी जाएगी| धनबाद एवं बोकारो में जब से कोयला खदान चालू हुई है उस क्षेत्र का काफी विकास हुआ है |पूर्व में जिला के गोपीकंदर में भी ग्रामीण विरोध कर रहे थे लेकिन अंततः उनके समझ में आया और उन्होंने ग्रामसभा कर सहमति दी| इसके बाद से वहां कोलियरी का कार्य प्रारंभ हो चुका है। बैठक में प्रखंड प्रमुख हुदू मरांडी ने कहा कि मैंने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण तैयार नहीं है। बताते चलें कि बैठक में सिमानीजोर पंचायत के मुखिया, ग्राम प्रधानों एवं वार्ड सदस्यों ने भाग नहीं लिया। ग्राम सभा कराने के लिए दोबारा चार तिथि निर्धारित की गई है जिसमें 29 अप्रैल 2023 को हुलास डगाल एवं मकड़ा पहाड़ी, 2 मई 2023 को मझलाडीह एवं ढोल कांटा, 3 मई 2023 को पात पहाड़ी एवं सीमानीजोर एवं 4 मई 2023 को दलदली एवं मोहलबन्ना गांव में ग्राम सभा का आयोजन के लिए तिथि निर्धारित की गई है| जिसमें 2 टीम अलग अलग ग्रामसभा कराने जाएगी |जिला स्तर से 11 आदिवासी पदाधिकारियों को इस टीम में शामिल किया गया है, शेष अंचल एवं प्रखंड के कर्मी उनके सहयोग में रहेंगे।
0 Comments