विधायक सरयू राय ने भूपेंद्र–राकेश के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि मुकदमा
जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को चाईबासा में भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह और राकेश सिंह के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।
दरअसल सूर्य मंदिर समिति का अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और भाजपा के जिला महामंत्री राकेश सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सरयू राय की ईमानदारी पर सवाल उठाया और आरोप लगाया था कि 2015 से 2019 उनके दौरान झारखंड सरकार में खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री रहते सरयू राय ने भ्रष्टाचार कर आलीशान मकान बनवाया है।
इस बयान के बाद सरयू राय ने अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस जारी कराया जिसमें उल्लेख था कि इन आरोपों को सिद्ध करें या 7 दिनों के भीतर इस पोस्ट को डिलीट करें एवं लिखित माफी मांगे
लेकिन राकेश सिंह और भूपेंद्र सिंह ने न ही पोस्ट डिलीट किया और न हीं लिखित माफी मांगी।।। खबर ताशफीन मुर्तजा की
0 Comments