Translate

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से चेन छिनतई,चोर फरार

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से चेन छिनतई,चोर फरार

जमशेदपुर में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है।एक ताजा मामला जमशेदपुर के मानगो का है ।

NH –33 स्थित हिल सिटी की रहने वाली अंजना सिंह मॉर्निंग वॉक के लिए अपने फ्लैट से बिग बाज़ार की ओर जा रही थी ।
इसी समय चोरों ने उसके गले पर झपट्टा मारकर सोने का चेन छीन लिया और अपनी गाड़ी तेज रफ्तार में डिमना चौक की ओर  ले भागा।
अंजना सिंह ने घटना की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी।
जहां बाद में मानगो थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात की गई।
महिला द्वारा बताया गया कि चोरों द्वारा झपट्टा इतना जोरदार था कि चोरों के नाखून से उसके गले को काफ़ी जख्म पहुंचा है।।। खबर ताशफीन मुर्तजा की रांची से

Post a Comment

0 Comments