राँची :बिरसा मुंडा एयरपोर्ट परिसर में आनेवाली निजी कार आठ मिनट तक के लिए नि:शुल्क पार्क होगी। पहले यह पांच मिनट ही था। लेकिन आठ मिनट के बाद उसे आधे घंटे या 30 मिनट तक के लिए 30 रु. का भुगतान करना होगा। रांची एयरपोर्ट पर पहले कार पार्किंग का शुल्क 20 रु. निर्धारित था।*
*एयरपोर्ट अथॉरिटी का यह नया शुल्क एक मई 2023 से लागू होगा। इसके अलावा एयरपोर्ट में प्रवेश करने वाले विभिन्न वाहनों के साथ कमर्शियल वाहनों, बस, टेंपो, टैक्सी, प्रीमियम कार पार्क के साथ दोपहिया वाहनों का शुल्क भी बढ़ा है।*