Translate

गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड सभागार में 20 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक चलाए जा रहे "पोषण पखवाड़ा अभियान" का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गोड्डा  जिले के महागामा प्रखंड सभागार में 20 मार्च से 3 अप्रैल 2023  तक चलाए जा रहे "पोषण पखवाड़ा अभियान" का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री सौरभ कुमार  भुवानिया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कलानाथ, प्रखंड विकास पदाधिकारी महागामा श्री प्रवीण चौधरी ,अंचलाधिकारी महागामा श्री रंजन यादव,सहित अन्य गणमान्य के द्वारा की गई।
पोषण पखवाड़ा समापन कार्यक्रम  के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री सौरभ कुमार भुवानिया के द्वारा बताया गया कि मिलेट्स के महत्व को देखते हुए हमें पारंपरिक भोजन को अपनाने की आवश्यकता है। जिससे कुपोषण से मुक्ति दिलाई जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं जिला समाज कल्याण विभाग की अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाए रखते हुए अधिक से अधिक लोगों को मोटे अनाज समेत अन्य पोषाहार के प्रति जागरूक करने को कहा। जिससे सभी अपने दैनिक खानपान में मोटे अनाज का इस्तेमाल करें, ताकि लोगों को कुपोषण के शिकार होने से बचाया जा सके,साथ ही साथ उन्होंने बताया कि उक्त अभियान के दौरान लोगों को प्रशिक्षित कर जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महागामा के द्वारा बताया गया कि शरीर में कोलेस्ट्रोल समेत अन्य बीमारियां उत्पन्न होने के कारण हार्ट अटैक जैसी समस्या का हमे सामना करना पड़ता है। यह समस्या सिर्फ और सिर्फ हमारे खान पान के कारण ही हमारे शरीर में यह समस्या उत्पन्न होता है। इसलिए हमें मोटे अनाज को अपने खानपान में लाना काफी आवश्यक है। इसके अच्छे रेसिपी के बारे में भी हमें लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। जिससे लोग अपने खानपान में बाजरा, रागी, ज्वार समेत अन्य मोटे अनाज का उपयोग अधिक से अधिक करें  ताकि कुपोषण से मुक्ति दिलाई जा सके।

कार्यक्रम में मौजूद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया कि मोटे अनाज को बढ़ावा देना है तो हमें आंगनबाड़ी केंद्रों से लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभानी होगी। साथ ही कृषि विभाग की ओर से मोटे अनाज से संबंधित पूर्ण जानकारी लोगों के समक्ष रखनी होगी। मोटे अनाज से पोषाहार में काफी लाभ मिलता है, इसमें कैल्शियम की मात्रा अच्छी होती है एवं हमारे हड्डी भी मजबूत होते हैं। रागी के इस्तेमाल से त्वचा काफी अच्छी होती है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी महागामा के द्वारा बताया गया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में पोषण पखवाड़ा 20 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Post a Comment

0 Comments