Translate

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में स्थानीय वार्ड नंबर -18 आसनबनी के दिशा पब्लिक स्कूल में 21 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान (24 मार्च 2023 से 13 अप्रैल 2023 तक) के अंतर्गत कम्युनिटी स्क्रीनिंग कैम्प एंड कम्युनिटी अवेर्नेस सेशन आयोजित की गई ।

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में स्थानीय वार्ड नंबर -18 आसनबनी के दिशा पब्लिक स्कूल में 21 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान (24 मार्च 2023 से 13 अप्रैल 2023 तक) के अंतर्गत  कम्युनिटी स्क्रीनिंग कैम्प एंड कम्युनिटी अवेर्नेस सेशन आयोजित की गई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एएनएम अलबिना सोरेन ने बताया कि टीवी का इलाज अब आपके नजदीकी सदर अस्पताल, अटल क्लीनिक ,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क किया जा रहा है। टीवी का अगर लक्षण दिखाई दे जैसे :- दो हफ्तों से ज्यादा खांसी होना, भूख ना लगना, 2 हफ्तों से या उससे ज्यादा बुखार होना ,रात में पसीना आना ,वजन बहुत कम हो जाना, बलगम में खून आना ,ऐसे  मरीजों का जांच एवं इलाज हमारे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अटल क्लीनिक में किया जा रहा है। आप अपना इलाज नि:शुल्क में करा सकते हैं । एएनएम संगीता कुमारी के द्वारा आसनबनी के मोहल्ले वासियों को टीबी जागरूकता हेतु शपथ दिलाया गया कि अपने जीवन काल में क्षय रोग समाप्त करने /टीवी से स्वयं को अपने परिवार को अपने सहकर्मी को और पड़ोसियों को बचाने/ लोगों को खासनें के सही तरीके का पालन करने के लिए प्रेरित करने /अपने गांव अपने जिले अपने राज्य और अपने देश को टीवी मुक्त बनाने की शपथ लेते हैं।
प्रभात कुमार लैब टेक्नीशियन ने बताया कि कैम्प के माध्यम से या साहिया, एएनएम के द्वारा  टीबी खोज पखवाड़ा में ऐसे सम्भावित मरीजो का लाइन लिस्ट बनाने का कार्य किया जा रहा  है ।
 पिछले 5 वर्षों के मरीजो का सैंपल लेकर उसका जांच  किया जाएगा । आज कैम्प में कुल 17 संभावित मरीजो का सैम्पल लिया गया ।
इस मौके पर  एएनएम आराधना कुमारी, साधना कुमारी ,पुष्पा कुमारी साहिया तरन्नुम खातून , नारगीश जहां मौजूद  थे।

Post a Comment

0 Comments