भाजपा महिला मोर्चा की और से सुषमा स्वराज अवार्ड सह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से भंडारीडीह माहुरी छात्रावास गिरिडीह स्वर्ण सिनेमा हॉल के बगल में सुषमा स्वराज अवार्ड सह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष संगीता सेठ जी की अध्यक्षता में हुई l मंच का संचालन महामंत्री उषा कुमारी ने किया l कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना से तथा महापुरुषों पर पुष्प अर्पण कर की गई l सुषमा स्वराज अवार्ड के तहत विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रियंका पॉल, महिला मोर्चा की प्रभारी रोशनी तिर्की, महिला कार्यसमिति सदस्य किरण सिंह, प्रदेश मंत्री प्रो0 विनीता कुमारी, हजारीबाग की महामंत्री सत्यभामा जी, प्रदेश आमंत्रित सदस्य पुनम प्रकाश, संजू देवी, पूनम वर्णवाल, समता देवी, नगर अध्यक्ष रीना शर्मा जी, मंत्री मीना गुप्ता, गुड़िया देवी आदि सैकड़ों महिला बहने मौजूद थी l साथ साथ कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, ओबीसी मोर्चा महामंत्री उमाशंकर चरण पहाड़ी, माहुरी वैश्य महामंडल संगठन मंत्री प्रदीप राम, धर्म संचार मंत्री मनीष आकाश, गिरिडीह मंडल के अध्यक्ष गोपाल दास भदानी, उपस्थित हुई l संगीता सेठ ने कहा की महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में कम नहीं l वह हर क्षेत्र में अपनी परचम लहरा रही है l कल्पना चावला जैसी बेटी बनकर देश का नाम रोशन कर रही है l मुख्य अतिथि ने कहा की संघर्ष सभी के जीवन में है संघर्ष के साथ स्क्रात्मक सोंच लाकर नारियों को हर क्षेत्र में आगे आना वो कहीं किसी से कम नहीं ।
0 Comments