Translate

9 साल के मासूम शौर्य के हत्यारे को पुलिस ने धर-दबोचा, जानें हत्या के पीछे की पूरी वजह, वही परिजन ने किया था थाना का घेराव हुआ था लाठीचार्ज फिर पुलिस हरकत में आई

राजधानी का चर्चित हत्याकांड 9 साल के मासूम शौर्य के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है रिपोर्ट्स के मुताबिक, रांची जिला पुलिस की एसआईटी ने छापेमारी करते हुए यह बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी ने पैसों की लालच में शौर्य को अगवा किया था और अगवा करने के कुछ घंटे बाद ही उसकी हत्या कर दी.
 
आरोपी को पहचानता था शौर्य इसलिए कर दी हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, एमबीए की पढ़ाई कर चुके आरोपी संजीव पांडा ने पैसों की लालच में शौर्य को अगवा किया और उसके बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया. आरोपी ने यह स्वीकार भी कर ली है कि उसने कर्ज में दबे होने के कारण बच्चे का अपहरण किया था. वहीं पांडा ने मासूम शौर्य की हत्या सिर्फ इस वजह से कर दी, क्योंकि शौर्य ने आरोपी को पहचान लिया था. आरोपी ने अपहरण के महज आधे घंटे के बाद ही शौर्य की हत्या कर दी थी. हालांकि इस मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने इसका उद्भेदन कर लिया और आरोपी को दबोच लिया।                                 पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने के एवज पति बना कर्जदार
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने ग्रेजुएशन के बाद एमबीए की पढ़ाई की थी और बेंगलोर की कंपनी मे काम करने लगा था लेकिन कोविड महामारी के दौरान उसकी नौकरी चली गई. जिसके बाद वह रांची आ गया और यहां वह शौर्य के घर पर ही किराये में रहने लगा था. इस दौरान बच्चे के पिता से उसकी पहचान हो गई. हालांकि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कुछ महीनों बाद उसने राज्य गोप (शौर्य के पिता) का मकान छोड़ दिया और इस बीच वह पुन्दाग इलाके में रहने लगा. इस बीच पिछले साल आरोपी की शादी हो गई लेकिन पैसों की कमी होने कारण वह अपनी पत्नी को घुमाने और दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी दोस्तों से कर्ज उठाने लगा. इसके अलावे आरोपी ने बैंक से भी कर्ज ले रखा था. और बाद में जब कर्ज देने वाले लोग पैसों की मांग करने लगे तो आरोपी ने 9 साल के मासूम शौर्य के अपहरण की साजिश रची. हालांकि जब आरोपी ने शौर्य का अपहरण किया तो उसने आरोपी को पहचान लिया. वहीं बच्चे के पहचानने पर डर से आरोपी ने कुछ ही देर में हत्या कर दी. 
नगड़ी इलाके में ले जाकर की थी शौर्य की हत्या
दरअसल, हत्यारे संजीव पांडा ने 3 मार्च को शाम करीब साढ़े 7 बजे बरियातू के एदलहातु इलाके से शौर्य का अपहरण किया था. वहीं परिजनों की ओर से बच्चे के लापता होने का मामला दर्ज कराए जाने के बाद बरियातू थाना पुलिस ने गंभीरता लेते हुए छानबीन शुरू की. लेकिन पुलिस को कई दिनों बोरे में बंद और तालाब में तैरते हुए मासूम शौर्य का शव ही मिला. पुलिस ने शौर्य के शव को बाद 7 मार्च को नगड़ी थाना इलाके से बरामद किया. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने नगड़ी इलाके में ले जाकर बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी उसके बाद उसके शव को बोरे में बंद कर तालाब में फेंक दिया. वहीं बोरे में बंद करने से पहले आरोपी ने बच्चे के मुंह पर बैंडेज, पैर और हाथ को सेलोटेप से बांध दिया था इतना ही नहीं आरोपी ने बोरे को तालाब में दो पत्थरों के बीच रख दिया था ताकि शव पानी से बाहर ना आ पाए

Post a Comment

0 Comments