Translate

23 मार्च को छात्र करेंगे विधानसभा घेराव

23 मार्च को छात्र करेंगे विधानसभा घेराव


आज दिनांक 23 मार्च को 60: 40 नियोजन नीति के खिलाफ झारखण्ड यूथ एशोसिएशन, झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन करेगी विधानसभा घेराव। 
बताते चले इससे पहले छात्र 20 मार्च को विधानसभा घेराव की रणनीति थी  लेकिन सरकार व प्रशासन के आग्रह पर एक दिन पुर्व ही मंत्री आलमगीर आलम व छात्र नेताओ के साकारात्मक वार्ता से आन्दोलन को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था। लेकिन पुनः  20  मार्च को ही जिलावार आरक्षण रोस्टर व 21 मार्च को सहायक प्रयोगशाला परीक्षा की वैकेंसी निकाल दी जिसमे कई गड़गड़ी व अनियमिता स्पष्ट रूप से दिखाई दी जिससे झारखण्ड के छात्रों में जबरदस्त आक्रोश दिखने को मिल रहा है इस कारण से ही 22 मार्च को जिलावार सरकार का पुतला दहन व 23 मार्च को विधानसभा घेराव की घोषणा किया गया है। सूत्रो से पता चला है 24 जिला से लाखो की संख्या में छात्र पुरानी विधानसभा शहीद मैदान पहुंच रहे हैं वहीं से विधानसभा की और कुच करेंगे। झारखण्ड यूथ एशोसिएशन के इमाम सफी व राजेश ओझा ने बताया 23 मार्च की विधानसभा घेराव एतिहासिक होने वाली है।

Post a Comment

0 Comments