*चान्हो :माननीय विधायक श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की ने निवेदन किया हैँ की पुरे प्रखंड मे पेय जल से सम्बंधित कही पर कोई भी समस्या हो तों हमारे विभागीय प्रतिनिधि प्रमोद लाल (9534067496)से सम्पर्क कर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते है
*चान्हो :माननीय विधायक श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की ने निवेदन किया हैँ की पुरे प्रखंड मे पेय जल से सम्बंधित कही पर कोई भी समस्या हो तों हमारे विभागीय प्रतिनिधि प्रमोद लाल (9534067496)से सम्पर्क कर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते है,बताते चले की माननीय विधायक ने विभागीय सभी पदाधिकारियों से सम्पर्क कर जल संकट की समस्या पर तवरित कार्यवाई करने को कहा है, ताकि गर्मी के दिनों मे किसी भी जनता को असुविधा ना हो, साथ ही क्षेत्र की जनता को समान्य जलाआपूर्ति हो सके-प्रमोद लाल*
0 Comments