Translate

जो उपभोक्ता जितना विद्युत खपत करते हैं, उतना का ही विद्युत बिल निर्गत करें :- उपायुक्त वरुण रंजन

गुंजन आनंद       

झारखंड/ पाकुड़ 

समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उपायुक्त  वरुण रंजन ने सोमवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।


 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने ऊर्जा मित्र के द्वारा शत प्रतिशत बिलिंग करवाने का निर्देश दिया। जो उपभोक्ता जितना विद्युत खपत करता हैं, उतना का ही विद्युत बिल निर्गत करें एवं उसके अनुरूप ही राजस्व वसूल करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिस फीडर में ज्यादा बिजली खपत होती है और बिलिंग एवं कलेक्शन कम होता है उस क्षेत्र के पंचायतों के ऊर्जा मित्र के साथ समीक्षा कर अधिक से अधिक बिलिंग कर राजस्व को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। पाकुड़ जिला अंतर्गत सभी विद्यालय, आंगनबाड़ी एवं अस्पतालों में अगले माह तक पूर्ण रूप से विद्युतीकृत करना सुनिश्चित करें। 


बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता श्री सत्यनारायण पातर, सहायक विद्युत अभियंता, अमड़ापाड़ा  राजेश बीरुआ, कनीय विद्युत अभियंता पाकुड़ (शहरी) सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू,  डी.एन.राम, श्दिलेश्वर महतो, आशीष पटेल, कनीय विद्युत अभियंता महेशपुर समेत अन्य उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments